कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा ने नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले पूरे देश में 25 फरवरी से 10 मार्च तक सांसदों को पुरानी पेंशन बहाली के ज्ञापन देने के अभियान के तहत इटावा लोकसभा के सांसद जितेंद्र दोहरे के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। मंडल अध्यक्ष डॉ पंकज संखवार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही नई पेंशन स्कीम हो या यूनिफाइड पेंशन स्कीम ये न तो शिक्षक, कर्मचारियों के हित में है और न ही प्रदेश व देश के हित में है। अब तो एनपीएस के दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं। एक ओर जहां एनपीएस के तहत सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों में किसी को 1200 रुपए, किसी को 1800 रुपए, किसी को 4000 रुपए पेंशन प्राप्त हो रही है।
जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि 01 अप्रैल 2025 से प्रस्तावित यूपीएस व्यवस्था में शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों के द्वारा अपने पूरे सेवाकाल के दौरान वेतन से की गई पूरी कटौती को भी वापस नहीं देने की बात की जा रही है, इस योजना में भी एनपीएस की तरह ही अनेकों विसंगतियां हैं, इस दोषपूर्ण पेंशन योजनाओं से बुढ़ापे में जीवन यापन करने में अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इतने कम पैसे में सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने स्वास्थ्य एवं पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन नहीं कर सकेगा। संगठन के ज्ञापन के आधार पर सांसद जितेंद्र दोहरे ने पुरानी पेंशन बहाली का अनुरोध करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र भी जारी किया। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश पाल, आय व्यय निरीक्षक गौरव मिश्रा, जिला प्रवक्ता अनंत त्रिवेदी, जिला संयोजक औरैया अमन यादव, जिला संयोजक इटावा अजय यादव आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
कानपुर नगर: कानपुर नगर में जिला जज चवन प्रकाश, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और जिला…
This website uses cookies.