चौपाल लगाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए किया गया प्रेरित
मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए परिषदीय विद्यालयों में प्रतिदिन विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं ताकि युवा वर्ग के साथ बुजुर्ग व महिलाएं भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले सकें। उच्च प्राथमिक विद्यालय अंता विकासखंड रसूलाबाद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप चौपाल का आयोजन किया गया जहाँ चौपाल के बाद लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया

कानपुर देहात। मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए परिषदीय विद्यालयों में प्रतिदिन विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं ताकि युवा वर्ग के साथ बुजुर्ग व महिलाएं भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले सकें। उच्च प्राथमिक विद्यालय अंता विकासखंड रसूलाबाद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप चौपाल का आयोजन किया गया जहाँ चौपाल के बाद लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। स्वीप की नोडल मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन के द्वारा जारी किए गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में सह नोडल जिला विद्यालय निरीक्षक अचल कुमार मिश्र, रति वर्मा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय के मार्गदर्शन में विकासखंड रसूलाबाद में आशीष द्विवेदी नोडल प्रभारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह के दिशा निर्देश में मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय अंता विकासखंड रसूलाबाद कानपुर देहात में हस्ताक्षर अभियान व स्वीप चौपाल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी ने आए हुए बुजुर्ग मतदाताओं का स्वागत किया। इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक विनीत मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान करना अति आवश्यक है। मौजूदा दौर में लोगों में मतदान के प्रति रुचि कम हो रही है उसे रुचि को बढ़ाने के लिए लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खास तौर से पहली बार मतदान करने वाले 18 वर्ष के युवाओं से मतदान के लिए घर-घर जाकर प्रेरित कर रहे हैं। वहीं चौपाल के माध्यम से उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक किया।
साथ ही उनसे अपील करते हुए कहा कि वह अपने पास पड़ोस के लोगों को 13 मई को होने वाले मतदान में हर हाल में हिस्सा लेने की बात कहें। स्वीप चौपाल में ग्रामीणों को वोट डालने का तरीका भी बताया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से इंचार्ज प्रधानाध्यापक विनीत मिश्रा, सहायक अध्यापक नीरज सिंह पाल,अनुदेशक दिनेश कुमार, कोटेदार रामकुमार, ग्रामीण श्याम सिंह, राकेश दिवाकर, रमन, श्याम मनोहर, राजेश कुमार, रामेंद्र, किशन कुमार, श्याम भदौरिया, शिवप्रताप, मोहित यादव सतीश, नसीम अख्तर, शिवसिंह, अमरेश यादव, दीपक मिश्र, विमलेश सिंह, अंकित सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.