सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : जनपद के पुलिस अधीक्षक बी बीजीटीएस मूर्ति ने मंगलवार को जनपद के पुलिस महकमे में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चला दी.
पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने पुलिस लाइन से थाना सिकंदरा मे अटैच रहे उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह सोलंकी को चौकी प्रभारी रसधान थाना सिकंदरा, उपनिरीक्षक शोभित कटियार को सह प्रभारी आईजी आरएस सेल से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक दिनेश गौतम को पुलिस लाइन से प्रभारी आई जी आर एस सेल, उपनिरीक्षक राम सिंह को चौकी प्रभारी बिरहुन थाना रसूलाबाद से चौकी प्रभारी मैथा थाना शिवली, उपनिरीक्षक भागमल को पुलिस लाइन कानपुर देहात से चौकी प्रभारी बिरहुन थाना रसूलाबाद, निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी मैथा से प्रभारी जन सूचना सेल, पी आर ओ, टू, पुलिस अधीक्षक द्वितीय, निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव को प्रभारी जनसूचना सेल से पीआरओ टू पुलिस अधीक्षक प्रथम, निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय को प्रभारी अपराध शाखा से वाचक पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, निरीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी को वाचक पुलिस अधीक्षक से प्रभारी अपराध शाखा एवं निरीक्षक अखिलेश कुमार जायसवाल को पी आर ओ टू पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात से निरीक्षक अपराध थाना शिवली का प्रभार सौंपा है.