ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र में देर रात्रि पुलिस और एक लुटेरे की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान टीम का एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया वहीं जवाबी फायरिंग में लुटेरे के दाहिने पैर में गोली लगने के चलते वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल सिपाही व घायल लुटेरे को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताते चलें कि बीते 21 दिसंबर को इन लुटेरों ने थाना क्षेत्र में एक महिला से 4000 की लूट की थी और मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर एक लुटेरे लकी नागर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जो कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के आजाद नगर का ही रहने वाला है।वहीं पुलिस लगातार दूसरे लुटेरे अक्षय की भी तलाश कर रही थी।जिसको पुलिस नई दिल्ली सीलमपुर से गिरफ्तार कर कानपुर देहात लाई थी।पुलिस लूट के सामान की बरामदगी करवाने के लिए आरोपी को निशानदेही पर सिकंदरा के मुरलीपुर मोड़ पर झाड़ियों में ले गई।इस दौरान वह भागने लगा तो पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया तभी उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।गोली सिपाही पुष्पेंद्र को छूकर निकल गई।जिससे वह घायल हो गया।
वहीं जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने भी फायर किया तो गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी।जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा।पुलिस टीम ने उसको गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस ने घायल सिपाही को भी अस्पताल में भर्ती कराया है।आरोपी पर 15000 का इनाम भी घोषित किया गया था तथा आरोपी पर औरैया व जनपद कानपुर देहात में आधा दर्जन लूट चोरी के मुकदमें दर्ज हैं।प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान घायल सिपाही पुष्पेंद्र व लुटेरे अक्षय को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
कानपुर देहात: बिजली विभाग पुखरायां कस्बा में बिजली चोरी और अन्य अनियमितताओं को लेकर सख्त…
This website uses cookies.