पुलिस और गौमांस तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन गौमांस तस्कर गिरफ्तार
अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर बारा गांव के पास पुलिस व गोमांश तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन गौमांश तस्करों को दो ओमनी कारों में डेढ़ कुंतल गौमांश,सात लाख रुपए,एक अवैध तमंचा जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।वहीं एक तस्कर मुठभेड़ के दौरान मौका पाकर भागने में सफल हो गया।

- मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर के पैर में गोली लगने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया
- आरोपियों के पास दो ओमनी कारों में डेढ़ कुंतल गौमांस,सात लाख रुपए,एक अवैध तमंचा जिंदा कारतूस किया गया बरामद।
- एक तस्कर मौका पाकर भागने में हुआ सफल
ब्रजेन्द्र तिवारी, कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर बारा गांव के पास पुलिस व गोमांश तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन गौमांश तस्करों को दो ओमनी कारों में डेढ़ कुंतल गौमांश,सात लाख रुपए,एक अवैध तमंचा जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।वहीं एक तस्कर मुठभेड़ के दौरान मौका पाकर भागने में सफल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाए जाने के उद्देश्य हेतु अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर बारा गांव के पास तीन गौमांश तस्करों को दो ओमनी कारों में करीब डेढ़ कुंतल गौ मांस,सात लाख रुपए,एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस समेत धर दबोचा।
ये भी पढ़े- परिषदीय स्कूलों में धूमधाम से मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जयंती
इस दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में गोली लग जाने के चलते उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं एक अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।वहीं मुठभेड़ के दौरान घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.