पुलिस द्वारा दम्पति पर तमंचे से फायर कर घायल करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
सोमवार 4 सितंबर को सुरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम वैसुन्धरा थाना दिबियापुर जनपद औरैया द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि उमेश पुत्र रतीराम व उसका पुत्र सोनू उर्फ रामवीर व ऋषभ यादव निवासीगण लहोखर थाना दिबियापुर जनपद औरैया जो कि आपराधिक किस्म के लोग हैं और कुछ दिन पहले वह उसी मकान में किराये पर रहने लगे थे।

- पुलिस ने मय तमंचे व कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
विकास सक्सेना, औरैया। सोमवार 4 सितंबर को सुरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम वैसुन्धरा थाना दिबियापुर जनपद औरैया द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि उमेश पुत्र रतीराम व उसका पुत्र सोनू उर्फ रामवीर व ऋषभ यादव निवासीगण लहोखर थाना दिबियापुर जनपद औरैया जो कि आपराधिक किस्म के लोग हैं और कुछ दिन पहले वह उसी मकान में किराये पर रहने लगे थे तथा प्रायः वहां पर अराजक तत्वों का आना-जाना लगा रहता था, उनके आपराधिक गतिविधियों का पता चलने पर वादी द्वारा इसका विरोध किया गया तो 03 सितंबर 2023 को दोपहर करीब 2.30 बजे अभियुक्तगणों द्वारा वादी व उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौज किया गया और वादी द्वारा थाने पर शिकायत करने की बात कहने पर अभियुक्तगणों द्वारा वादी व उनकी पत्नी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिस से गोली वादी के सिर में लगते हुए उनकी पत्नी के पेट में लग गयी, जिस से दोनों गम्भीर रुप से घाय़ल हो गये ।
उक्त प्रकरण के संबंध में तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है उनमें उमेश पुत्र रतीराम, सोनू उर्फ रामवीर पुत्र उमेश व ऋषभ यादव निवासीगण लहोखर थाना दिबियापुर जनपद औरैया के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। जनपद के थाना दिबियापुर पर हुई फायरिंग की घटना की सूचना की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनाओं पर अकुंश लगाने व संलिप्त अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी व घटना के अनावरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में एसओजीटीम/ सर्विलांस व थाना प्रभारी दिबियापुर रामसहाय पटेल के नेतृत्व में संयुक्त टीमों का गठन कर घटना से संबंधित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
गठित टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु इलेक्ट्रॉनिक/ मैनुअल साक्ष्यों के माध्यम से घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे थे, इसी क्रम में आज मंगलवार को समय करीब 5.20 बजे पुलिस टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर ग्राम समाधाना पुर्वा के पास औरेया– दिबियापुर मार्ग पर गिट्टी प्लांट के पास अभियुक्त सोनू बाल्मीकि उर्फ रामवीर पुत्र उमेश निवासी लहोखर थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की जामातलाशी से उसके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस जिन्दा .315 बोर बरामद हुए,अभियुक्त के पास से मौके से बरामद काली पल्सर मोटर साइकिल नं0 यूपी 79 यू 3119 के कागजात तलब किये गये तो वह दिखाने में असफल रहा, बाद जांच पता चला कि अभियुक्त के पास से बरामद मोटरसाइकिल थाना दिबियापुर पर पंजीकृत मुकदमा से संबंधित है।
अभियुक्त के पास से बरामद नाजाय़ज असलहा के संबंध में थाना दिबियापुर पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपितों का आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है। आरोप्टन ने अपना जुल्म कबूल किया है। गिरफ्तार करने वाली थाना दिबियापुर पुलिस टीम- थाना प्रभारी दिबियापुर नि0 राम सहाय पटेल, उ0नि0 पूजा सोलंकी, का0 ब्रजेश शर्मा, का0 जितेन्द्र चौधरी,का0 विक्रम बहादुर आदि शामिल रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.