पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान,वाहन चालकों में मचा हड़कंप
कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीटीटीएस मूर्ति के निर्देशन में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु बरौर थाना पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीटीटीएस मूर्ति के निर्देशन में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु बरौर थाना पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कागजात जांचे गए तथा बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी गई।थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सोमवार को थाना क्षेत्र के नेरा पुखरायां मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान वहां से गुजरने वाले संदिग्धों से पूंछतांछ की गई तथा दो पहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर उनकी सघन तलाशी ली गई तथा वाहनों के कागजात जांचे गए।
वहीं बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई तथा उनसे सुरक्षा की दृष्टिकोण से हेलमेट पहनने को भी कहा गया।थाना प्रभारी ने कहा कि कानून व्यवस्था का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।इस मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे।