पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार
कोतवाली औरैया पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए उससे संबंधित 05 अभियुक्तों को मय चोरी के जेवरातों व कुल 01 लाख 57 हजार रु0 के साथ गिर

- औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- पकड़े गए आरोपियों के पास से जेवरात समेत 1 लाख 57 हजार रुपए हुए बरामद
अमन यात्रा, औरैया। कोतवाली औरैया पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए उससे संबंधित 05 अभियुक्तों को मय चोरी के जेवरातों व कुल 01 लाख 57 हजार रु0 के साथ गिरफ्तार करने में बडी सफलता प्राप्त की है। विगत 1 जुलाई 2023 को वादिनी कीर्ती राठौर पत्नी स्व0 राम स्वरुप निवासी ग्राम कखावतू थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा बन्द घर में ताला तोडकर चोरी व 14 जुलाई 2023 को वादी सगीर अहमद पुत्र जहीद खान निवासी रजौहापुर शहवाजपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया द्वारा थाना कोतवाली औरैया पर लिखित तहरीर दी गयी कि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उनके मकान की खिडकी काटकर व कमरों का ताला तोडकर चोरी की गयी। उक्त प्रकरणों के संबंध में तहरीर के आधार पर अज्ञात मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान चारू निगम ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गठित टीमों द्वारा घटना के अनावरण के इलेक्ट्रॉनिक/ मैनुअल साक्ष्यों के माध्यम से घटना में संलिप्त अभियुक्तों की जानकारी प्रदान की जा रही थी कि आज रविवार 23 जुलाई को रात्रिगस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र में हुई चोरियों से संबंधित चोर चौबे पैट्रोल पम्प के पास सूनसान जगह पर खडे हैं,इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पेट्रोल पम्प के पास से आवश्यक घेराबंदी कर दबिश देकर 05 व्यक्तियों को समय करीब 5:40 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों की जामातलाशी ली गयी तो शाहिल पुत्र हनीफ निवासी सैनिक कालोनी थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया के कब्जे से 27 हजार रुपये व 01 अंगूठी मर्दाना पीली धातु व 01 जोडी तोडिया सफेद धातु, तैय्यब पुत्र वसीम निवासी सैनिक कालोनी कोतवाली औरैया जनपद औऱैया के कब्जे से 35 हजार रुपये व 01 अंगुठी जनानी पीली धातु, फिरोज उर्फ सरनाम पुत्र इदरीश खाँ निवासी सैनिक कालोनी कोतवाली औरैया जनपद औरैया के कब्जे से 38 हजार रुपये व 01 अंगुठी जनानी पीली धातु व 01 चैन पीली धातु, मोहम्मद शाहरुख पुत्र मो0 इदरीश खाँ निवासी सैनिक कालोनी थाना कोतवाली औरैया जनपद औऱैया के कब्जे से 31 हजार रुपये व 01 अंगुठी जनानी पीली धातु व 01 बाली पीली धातु, गुड्डू कठेरिया पुत्र ब्रजेन्द्र कठेरिया निवासी सैनपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औऱैया के कब्जे से 26 हजार रुपये व 01 जोडी झुमके पीली धातु बरामद हुए। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली कोतवाली औरैया पुलिस टीम थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा थाना कोतवाली औरैया, उ0नि0 तन्मय चौधरी, उ0नि0 सुरवीर सिंह, हे0का0 विनय कुमार, का0 अनिल कुमार,का0 रवि, का0 विपेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.