पुलिस ने फर्जी कॉल और साइबर अपराध के खिलाफ लगाम लगाने हेतु लोगों को किया जागरूक
साइबर क्राइम और फर्जी कॉल की घटनाओं में बहुत ही तेज़ी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में पुलिस साइबर अपराध की रोकथाम के लिए लगातार कोशिशें कर रही हैं ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक किया जाए और इस तरह के अपराधों को कम किया जा सके.

झींझक,राहुल कुमार : साइबर क्राइम और फर्जी कॉल की घटनाओं में बहुत ही तेज़ी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में पुलिस साइबर अपराध की रोकथाम के लिए लगातार कोशिशें कर रही हैं ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक किया जाए और इस तरह के अपराधों को कम किया जा सके. जिसको लेकर जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर आज मंगलपुर पुलिस ने फर्जी कॉल और साइबर अपराध के खिलाफ लगाम लगाने के लिए कस्बे से लेकर ग्रामीण इलाके तक लोगों को जागरूक किया इस दौरान मंगलपुर थाने में तैनात। सब इंस्पेक्टर डोरी लाल, धर्मेंद्र सिंह सिपाही सूर्य प्रताप, मुकेश आदि लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि आप लोग बैंक में जाते आते समय किसी अनजान व्यक्ति को बैंक डिटेल ना दें व एटीएम से पैसा निकालते समय किसी अनजान व्यक्ति के सामने पिन कोड ना डालें साथ ही आप लोग मोबाइल फोन व इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सतर्कता बरते यदि कोई फोन कॉल आती है और आप उसको पहचान ना पाए तो फोन पर एटीएम ईमेल ओटीपी व अन्य पासवर्डो की जानकारी ले तो तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि पुलिस आपकी मदत कर सके और आप लोगों को साइबर अपराध जैसी घटनाओं से बचा सके।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.