पुलिस ने बंधक व्यक्ति को कराया आजाद
डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने व्यक्ति को मुक्त कराते हुए प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सूचित कर दिया है। जानकारी के अनुसार थाना पैलानी क्षेत्र के खप्टिहाकलां में पीआरवी- 0803 भ्रमणशील थी इसी दौरान पीआरवी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को कालेश्वर मंदिर के पास सूनसान स्थान पर एक अज्ञात व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसके हाथ, पैर और मुंह बंधा था ।
बांदा। डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने व्यक्ति को मुक्त कराते हुए प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सूचित कर दिया है। जानकारी के अनुसार थाना पैलानी क्षेत्र के खप्टिहाकलां में पीआरवी- 0803 भ्रमणशील थी इसी दौरान पीआरवी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को कालेश्वर मंदिर के पास सूनसान स्थान पर एक अज्ञात व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसके हाथ, पैर और मुंह बंधा था । पुलिसकर्मी तत्परता पूर्वक व्यक्ति के पास पहुंचे और व्यक्ति का हाथ, पैर व मुंह खोलकर उसे मुक्त कराया । पूंछने पर व्यक्ति ने अपना नाम राम विशाल उर्फ भग्गू पुत्र करोड़ीलाल नि0 धन्ना बुजुर्ग थाना सजेती जनपद कानपुर नगर बताया । व्यक्ति द्वारा बताया गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा उसका 14 जून को को अपहरण कर लिया गया था तथा आज यहां छोड़ दिया गया । व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इस संबंध में जनपद कानपुर नगर पुलिस से संपर्क कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।