पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिरों को पैर में गोली मारकर व तीसरे को दौड़ाकर दबोचा
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर मंगलवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान अपाचे सवार तीन लुटेरों से शिवली पुलिस की हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो अभियुक्तों को पैर में गोली मारकर व तीसरे अभियुक्त को दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया।

शिवली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर मंगलवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान अपाचे सवार तीन लुटेरों से शिवली पुलिस की हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो अभियुक्तों को पैर में गोली मारकर व तीसरे अभियुक्त को दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो घायलों को सीएचसी अस्पताल शिवली लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। पुलिस ने बीते 6 दिसंबर में लूटी गई प्लेटिना बाइक के पार्ट्स को भी बरामद कर दो आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचा व 2 खोखा कारतूस एवं एक जिंदा कारतूस के साथ अपाचे बाइक बरामद करके अभियुक्तों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति व अपरपुलिस अधीक्षक राजेश पांडे के निर्देशन पर रसूलाबाद क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर के नेतृत्व में 6 दिसंबर को लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 शातिर अभियुक्तों को शिवली पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया । शिवली पुलिस टीम द्वारा मंगलवार की देर रात सरैया मोड के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के चलते मैथा नहर की तरफ से आ रही एक सफेद अपाचे मोटरसाइकिल जिस पर सवार तीन व्यक्तियों को पूछताछ हेतु रुकवाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं रुके और रोड से कच्चे रोड़ की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे।
पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ गोली चलायी जिसके फल स्वरुप भाग रहे साहिल पुत्र बब्बू खां निवासी बिकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर के बाएं पैर में व मेहताब पुत्र जय कुल हक निवासी बिकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए तथा तीसरे व्यक्ति इमरान पुत्र स्वर्गीय अजीज निवासी शंकर नगर कस्बा शिवली को भी पुलिस ने दौडाकर पकड लिया । उपरोक्त आरोपियों की तलाशी के दौरान पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद किये।
ये भी पढ़े-पोर्टल पर हॉफ डे लीव का आप्शन न होने से शिक्षकों को होना पड़ रहा अधिकारियों से अपमानित
जिसमें से एक मोबाइल दिनांक 6 दिसंबर की लूट की घटना से संबंधित होना पाया गया। पुलिस मुठभेड में घायल दोनों अभियुक्तों को उपचार हेतु सीएचसी शिवली भेजा गया है शिवली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त साहिल पुत्र बब्बू के कब्जे से एक वीवो मोबाइल एक तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है जबकि दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त मेहताब पुत्र जयकुल हक के कब्जे से एक वीवो मोबाइल नीला एक 12 बोर तमंचा एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। तीसरे अभियुक्त इमरान के कब्जे से एक ओप्पो मोबाइल एक मोटर साइकिल सफेद अपाचे बरामद हुआ है। पुलिस ने कस्बा शिवली के शंकर नगर में बंद पड़े घर से लूटी गई प्लेटिना बाईक बरामद करके तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। रसूलाबाद क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.