स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली
सरवनखेड़ा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय भागीरथपुर से स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। शिक्षकों और बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। बच्चों ने जन जागरूकता के लिए नारा लगाया कि आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ आदि नारे के माध्यम से लोगों को जागरूक किया

- अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील
कानपुर देहात। सरवनखेड़ा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय भागीरथपुर से स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। शिक्षकों और बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। बच्चों ने जन जागरूकता के लिए नारा लगाया कि आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ आदि नारे के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। प्रधानाध्यापक गोरेंद्र कुमार सचान ने बताया कि स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर ग्रामवासियों से अपील की गई कि सभी अपने बच्चों को स्कूल भेजें।
स्कूल में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, मिड डे मील, फल दूध जैसी तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। गांव गली मोहल्ले में लोगों से संपर्क कर स्कूल चलो अभियान के तहत जानकारियां दी गई, जो बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। उन्हें स्कूल में प्रवेश दिलाने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। शिक्षा के महत्व के बारे में भी बताया गया। रैली में गोरेंद्र कुमार सचान, निरुपमा बाजपेई, रसोईया ज्ञानवती और आशा आंगनवाड़ी कार्यकत्री शाहीन अख्तर आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.