कानपुर देहात

पुलिस ने हत्यारोपी को आला कत्ल समेत दबोचा,भेजा जेल

अपराध नियंत्रण की दिशा में जनपद कानपुर देहात में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना भोगनीपुर पुलिस ने ग्राम पिपरी में परिवार के सात लोगों पर धारदार औजार से हमला करने व एक बालिका की हत्या करने के मामले में वांछित हत्यारोपी को बुधवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। अपराध नियंत्रण की दिशा में जनपद कानपुर देहात में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना भोगनीपुर पुलिस ने ग्राम पिपरी में परिवार के सात लोगों पर धारदार औजार से हमला करने व एक बालिका की हत्या करने के मामले में वांछित हत्यारोपी को बुधवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया आला कत्ल बांका भी बरामद कर लिया है।पुलिस पूंछतांछ में हत्यारोपी ने हत्या की बात स्वीकार की है।

बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में सोमवार,मंगलवार की मध्य रात्रि पति ने पत्नी सहित सात लोगों पर धारदार औजार से हमला कर दिया था।पिपरी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह मूलरूप से कटरी काटर थाना घाटमपुर का रहने वाला है।सुरेंद्र सिंह को अपनी ननिहाल पिपरी में कुछ जगह मिली थी।जिससे वह पिपरी गांव में लगभग 15 वर्ष से मकान बनाकर रह रहा था।यहीं पर उसकी पत्नी पूजा,पुत्री काव्या 04 वर्ष व पुत्र सूर्यांश भी साथ में रह रहे थे।

लगभग चार वर्ष पूर्व सुरेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।पूजा की बहन का मायका भुनियापुर में था।पूजा की बहन की शादी औरैया जनपद के कंचौसी कस्बा अंतर्गत मुरलीपुर में हुई थी।यहां आते जाते पूजा का परिचय उसके बहन के देवर दीपू सिंह से हो गया और पति सुरेंद्र सिंह की मौत के बाद पूजा ने दूसरी शादी दीपू सिंह पुत्र मन्नालाल निवासी मुरली का पुरवा के साथ कर ली।शादी के बाद दीपू सिंह पत्नी पूजा के साथ पिपरी गांव आकर रहने लगा।वहीं बगल में पूजा का देवर महेंद्र सिंह,देवरानी बीना,महेंद्र सिंह के बच्चे सूरज सिंह 16 वर्ष व उमंग 11 वर्ष रह रहे थे।बीते कुछ दिनों से पूजा व उसके दूसरे पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था।सोमवार,मंगलवार की मध्य रात्रि दीपू सिंह ने घर में रखे बांके से पत्नी पूजा,पुत्री काव्या,पुत्र सूर्यांश,पूजा के देवर महेंद्र सिंह,देवरानी,सूरज व उमंग पर हमला बोल दिया।जिसके चलते सभी लहूलुहान होकर गिर पड़े।घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी।सूचना मिलने पर कोतवाल अंजन कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी संजय सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक पूजा की पुत्री काव्या की मौत हो चुकी थी।पुलिस ने सभी घायलों को पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया ।

जहां पर घायलो की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मूर्ति भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया।पुलिस ने हत्यारोपी दीपू सिंह पुत्र मन्नालाल निवासी मुरली का पुरवा थाना दिबियापुर जनपद औरैया को बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के माचा मोड़ से दबोच लिया।पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद बांका भी बरामद कर लिया है।पूंछतांछ में आरोपी दीपू ने बताया कि उसके भाई बबलू की साली पूजा की शादी पिपरी निवासी सुरेंद्र संख्वार से हुई थी।वर्ष 2017 में सुरेंद्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।भाई बबलू की पत्नी के कहने पर उसने चार वर्ष पूर्व पूजा से कोर्ट मैरिज कर ली थी तथा दो साल से वह पूजा के साथ ग्राम पिपरी में रह रहा था।पूजा के पहले पति से दो बच्चे है।

जिनका नाम उमंग व सूरज है।जिनको मैं अपने लड़के की तथा मानता था।लेकिन दोनो लड़के मुझे पसंद नही करते थे।पूजा का देवर महेंद्र सिंह भी बार बार कहता था कि गांव में मेरी बेइज्जती होती है।तुम यहां से चले जाओ।बीते 22 जुलाई को पूजा से झगड़ा हो गया था।पूजा कह रही थी कि तुम बाहर जाकर काम करो।सोमवार,मंगलवार की रात्रि जब पूजा,सूरज और उमंग छत पर सोने चले गए तो मैने घर में रखे बांके से पूजा,सूरज,उमंग पर जान से मारने की नियति से कई बार वार किया।उसके बाद छत की दीवार फांदकर बगल में महेंद्र के घर जाने लगा तो शोर सुनकर महेंद्र की पत्नी बीना छत पर आ गई।मैने छत पर ही बीना पर बांके से कई प्रहार किए तथा जीने से नीचे उतरकर महेंद्र तथा उसके दोनों बच्चे सूर्यांश व काव्या पर कई बार जोर से प्रहार किया।तत्पश्चात मैं बांका साथ में लेकर वहां से फरार हो गया।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी को जेल भेज दिया गया है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात के किसानों के लिए सुनहरा मौका: बागवानी योजनाओं का लाभ उठाएं

कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…

12 minutes ago

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उर्वरक समीक्षा बैठक सम्पन्न

कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…

26 minutes ago

कानपुर देहात में दूषित दूध और खोया पर शिकंजा, 9 नमूने जांच के लिए भेजे गए

कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…

33 minutes ago

जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधवा खेड़ा का औचक निरीक्षण किया

कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…

50 minutes ago

कानपुर में गंगा का कहर: जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिए तत्काल राहत के निर्देश

कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…

1 hour ago

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया हरिशंकरी पौधरोपण

जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…

3 hours ago

This website uses cookies.