G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, शिवली । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पाकर कई दिनों से संचालित जुए के फड़ को कोतवाल जेपी सिंह के नेतृत्व में चारों ओर से घेराबंदी कर पुलिस ने 12 आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने जुएं के फड़ से तास पत्ते औऱ करीब 2 लाख छ्ह हजार सात सौ चालीस रुपये समेत 14 मोटर साईकिल व 4 कारे एवं 12 मोबाइल फोन बरामद कर लिया ।
ये भी पढ़े- 06 लाख स्टूडेंट और 10 लाख टीचर का डाटा हुआ लीक, दीक्षा एप में सेंध
शिवली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रविन्द्र पुर नहर किनारे बबूल के जंगल में जुआ का फड़ काफी समय से संचालित चल रहा था। दिन शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे मुखबिर की सूचना मिलते ही शिवली कोतवाल जेपी सिंह ने पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देश पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर फड़ को चारों ओर से घेराबंदी कर दो फड़ो से 12 आरोपी सुरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह निवासी कल्याणपुर कानपुर नगर , दीपक कुमार पुत्र ब्रजकिशोर कनौजिया निवासी नौबस्ता कानपुर नगर, आदेश कुमार पुत्र बृजेंद्र स्वरूप निवासी कस्बा रूरा कानपुर देहात , नीरज पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम लालपुर सरैया शिवली, रमेश सिंह पुत्र पतिराखन सिंह निवासी ग्राम कारी रूरा ,आसिफ पुत्र मोहम्मद सूफी सूफी निवासी रूरा, पिंटू सिंह गौर पुत्र नत्थू सिंह गौर निवासी रनिया , मनोज पुत्र हरिनारायण निवासी ग्राम बैरी सवाई शिवली , धीरेंद्र सिंह पुत्र गणेश सिंह निवासी ग्राम आंट रैपालपुर , मनोज पुत्र रामबाबू निवासी बारा गांव अकबरपुर , विजय कुमार पुत्र कृष्णचंद्र निवासी ग्राम ककरदही शिवली , तार बाबू पुत्र देवीदीन निवासी रैपालपुर बिरसिंहपुर शिवली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस ने दोनों फड़ो से करीब 2 लाख छ्ह हजार सात सौ चालीस रुपये समेत 14 मोटर साईकिल व 4 कारे एवं 12 मोबाइल फोन बरामद कर लिया। सभी पकड़े गए वाहनों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
ये भी पढ़े- गुजर गए एक साल, अभ्यर्थियों को यूपीटेट प्रमाणपत्र का अब तक इंतजार
आरोपियों को पकड़ने की टीम में कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह , क्राइम इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम , इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह कस्बा शिवली प्रभारी कृपाल सिंह, एसआई अंकित यादव, मैथा चौकी प्रभारी राकेश बहादुर सिंह , बाघपुर चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी ,औनाहा चौकी प्रभारी रंजीत सिंह , भाऊपुर चौकी प्रभारी मोहम्मद हासिक , सिपाही मोहित चौधरी , अनुज , प्रवीण कुमार , आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे। शिवली कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.