जिलाधिकारी ने तहसील सिकंदरा में सुनी लोगों की समस्यायें, शिकायतों के समयवद्ध निस्तारण के दिये निर्देश
जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की उपस्थिति में तहसील सिकंदरा में आयोजित हुआ। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतें लंबित न रहे, शिकायतों को गम्भीरता से समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये

कानपुर देहात। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की उपस्थिति में तहसील सिकंदरा में आयोजित हुआ। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतें लंबित न रहे, शिकायतों को गम्भीरता से समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। वही जल भराव, साफ सफाई के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में डीपीआरओ व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायतों को निर्देशित किया कि टीम बनाकर साफ सफाई का अभियान चलाया जाए तथा लोगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें ।
राजस्व विभाग में सबसे ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें भूमि से संबंधित शिकायतें ज्यादातर रही जिस पर जिलाधिकारी ने प्रशासन व पुलिस की टीम बनाकर मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण कराया जाने हेतु निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 220 शिकायतें प्राप्त हुई, इनमें राजस्व विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें 149, पुलिस 20, विकास 13, नगर पंचायत 5, डीपीआरओ 3, विद्युत 10, जल निगम 5, वन विभाग 3, पीडब्ल्यूडी 3, एलडीएम 8, समाज कल्याण 2, शिकायतें प्राप्त हुई। इससे पूर्व जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एवं डीएफओ द्वारा तहसील प्रांगण में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर डीएफओ एके द्विवेदी, सीएमओ डॉक्टर ए के द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सिकंदरा, तहसीलदार तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.