पुलिस प्रशासन ने साफ़ सफाई कर थानों, चौकी व कार्यालय में झंडा लगाकर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत
आजादी के ' अमृत महोत्सव सप्ताह का साफ - सफाई अभियान से हुआ आगाज , पुलिस लाइन / थानों व कार्यालयों में फहराया / लहराया गया तिरंगा झंडा.

- पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर साफ - सफाई अभियान में प्रतिभाग लिया गया तो अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय पहुंचकर साफ - सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुये पुलिस कर्मियों का हौसला अफजाई किया गया।
अकबरपुर,अमन यात्रा : आजादी के ‘ अमृत महोत्सव सप्ताह का साफ – सफाई अभियान से हुआ आगाज , पुलिस लाइन / थानों व कार्यालयों में फहराया / लहराया गया तिरंगा झंडा. भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद कानपुर देहात के समस्त थानों / चौकी / कार्यालयों / पुलिस लाइन में नियुक्त अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा दिनांक 11.08.2022 से 17.08.2022 तक पूर्ण सप्ताह विशेष महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इस विशेष सप्ताह के तहत प्रथम दिन जनपद के समस्त थानों / चौकी / कार्यालय / इकाई / पुलिस लाइन में व्यापक स्तर पर साफ – सफाई अभियान चलाया गया जिसमें जनपद के सभी अधिकारी / कर्मचारीगणों द्वारा प्रतिभाग लेकर साफ – सफाई की गई ।
ये भी पढ़े- व्यापार मंडल के “जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल” के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा रैली
पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर साफ – सफाई अभियान में प्रतिभाग लिया गया तो अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय पहुंचकर साफ – सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुये पुलिस कर्मियों का हौसला अफजाई किया गया। इसी विशेष सप्ताह के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस लाइन में सलामी लेते हुये तिरंगा फहराने के उपरान्त पुलिस लाइन आवासीय परिसर पहुंचकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के आवास पर तिरंगा झंडा लगाया गया और हर घर तिरंगा की मुहिम को आगे बढ़ाया गया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में तिरंगा फहराया गया व पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं में तिरंगा लगाया व लगवाया गया। जनपद के क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा अपने – अपने सर्किल के थानों पर तिरंगा झंडा फहराया गया। जनपद कानपुर देहात के समस्त थानों / चौकी / कार्यालय / इकाई / पुलिस लाइन में तिरंगा फहराते हुये समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा अपने – अपने आवास पर भी तिरंगा फहराया गया व “ हर घर तिरंगा ” की मुहिम को सफल बनाने हेतु जागरुक किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.