ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। बरौर थाना क्षेत्र में शनिवार को मुहर्रम के अवसर पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। इस अवसर हजरत इमाम हुसैन व हसन की शहादत को याद किया गया। बताते चलें कि मुहर्रम का पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए गहन दुख का समय माना जाता है। इस अवधि के दौरान समुदाय पैगंबर मुहम्मद साहब के पोते हजरत इमाम हुसैन की मृत्यु पर शोक मनाता है। मुहर्रम के पहले दिन को अल हजरी तथा दसवें दिन को आशूरा के रूप में मनाया जाता है। इस बार जिले में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मूड में दिखा। शनिवार को सुबह से ही जिले के डीएम, एसपी मुहर्रम के जुलूस की तैयारियों को लेकर संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थानों का जायजा लेते नजर आए।वहीं उपद्रवकारियों पर भी कड़ी निगरानी रखी गई। फिलहाल इस दौरान जिले में कहीं से कोई भी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। बरौर थाना क्षेत्र के बरौर कस्बा, बरवा रसूलपुर तथा हैदरपुर में मुहर्रम का पर्व बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने ताजिया निकाला तथा हजरत इमाम हुसैन व हसन की शहादत को याद किया गया। वहीं इस दौरान थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने भी अलग अलग जगहों पर जुलूस में शामिल होकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। जुलूस के दौरान उपद्रवकारियों पर कड़ी निगरानी रखी गई।इस मौके पर एस आई अनिलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ताजियेदार मौजूद रहे।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.