कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
पुलिस लाइन सभागार में हुई अपराध गोष्ठी, एसपी बोले- क़ानून का कराए पालन
कानपुर देहात में बुधवार को पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस लाइन सभागार में एक अपराध गोष्ठी की।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों ने प्रतिभाग लिया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक मूर्ति ने कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की।
- कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई,अपराधियों पर नकेल कसने के आदेश
पुखरायां। कानपुर देहात में बुधवार को पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस लाइन सभागार में एक अपराध गोष्ठी की।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों ने प्रतिभाग लिया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक मूर्ति ने कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की।
जिसमें लंबित पड़े मामलों,वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी,अपहृत गुमशुदा बच्चों की बरामदगी जैसी कई बातें शामिल थीं।वहीं बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आईजीआरएस,जनसुनवाई, प्रार्थना पत्रों के निस्तारण,गैंगस्टर अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही,ऑपरेशन कन्विक्शन,ऑपरेशन दृष्टि/त्रिनेत्र और सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की।
पुलिस अधीक्षक ने जनपद में खुफिया तंत्र को सक्रिय करने,सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर त्वरित कार्यवाही करने,भीड़ भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए।उन्होंने श्रवण मास,स्वतंत्रता दिवस,रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे आगामी त्योहारों के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।