नदी में उतराता हुआ मिला अधेड़ व्यक्ति का शव, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
मूसानगर थाना क्षेत्र के क्योटरा बांगर गांव के एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव नदी में उतराता हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को नदी के पानी से बाहर निकलवा मृतक के पुत्र की तहरीर पर उपरोक्त मामले की सूचना दर्ज करके मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मूसानगर थाना क्षेत्र के क्योटरा बांगर गांव के एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव नदी में उतराता हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को नदी के पानी से बाहर निकलवा मृतक के पुत्र की तहरीर पर उपरोक्त मामले की सूचना दर्ज करके मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूसानगर क्षेत्र के क्योटरा बांगर के अनिल कुमार ने बताया कि उसके पिता रामबाबू 58 वर्ष बीते रविवार की शाम को खेतों जाने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात तक न उनके वापस न लौटने पर उनकी खोजबीन की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया।
अगली सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर स्थित सेंगुर नदी किनारे मोबाइल, चप्पल व अंगौछा पड़े होने की जानकारी दी जिस पर मौके पर जाकर देखा तो वह पिता का ही मोबाइल निकला जिससे परिजनों ने उनके नदी के गहरे पानी में में डूबने की आशंका जताई। इस पर ग्रामीणों की मदद से गांव के ही राहुल व राजेश ने शव को काफी मशक्कत के बाद सेंगुर नदी के पानी से बाहर निकला। शव देख कर परिजन विलख विलख कर रोने लगे मृतक अपने पीछे पत्नी गायत्री पुत्र रमाकांत ,अनिल पुत्री सारिका व अंजली को छोड़ गया है। इस बाबत थाना थानाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.