पूर्व क्रिकेटर जहीर खान बोले- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का फैसला गेंदबाजी से होगा
भारत ने पिछली बार आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराया था. तब वार्नर और स्मिथ टीम में मौजूद नहीं थे क्योंकि दोनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल के लिए प्रतिबंधित थे.

जहीर खान 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे, उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई पिचों पर हमेशा अच्छा उछाल और तेजी रहती है. इसलिये मुझे लगता है कि गेंदबाज ही वनडे, टी20 और टेस्ट श्रृंखला का फैसला करेंगे और साथ ही टीमें बतौर इकाई प्रतिद्वंदी टीम को कम स्कोर पर रोकने के लिये कैसा प्रदर्शन करती है. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस समय जब कोई विश्व में शीर्ष स्तर के गेंदबाजों के बारे में बात करता है तो हमारे जेहन में जो नाम आते हैं, वे सभी इस श्रृंखला के लिये पिच पर होंगे.’’ जहीर ने यह भी कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की मौजूदगी से आस्ट्रेलिया में भारत को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. भारत ने पिछली बार आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराया था तब वार्नर और स्मिथ टीम में मौजूद नहीं थे क्योंकि दोनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल के लिये प्रतिबंधित थे.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘अब स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर चुके हैं, भारतीयों को निश्चित रूप से आस्ट्रेलिया के पिछले दौरे से ज्यादा कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस श्रृंखला में कोई भी प्रबल दावेदार नहीं है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइन अप है और यही चीज आगामी दौरे को देखने के लिये दिलचस्प बनायेगी.’’
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.