पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन दीपाली सिंह के लिए समर्थन मांगने पहुंचे अधिवक्ताओं के बीच
जनपद की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी दीपाली सिंह समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव मैदान में है जिनके लिए उनके पति पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन जिला सत्र न्यायालय कानपुर देहात पहुंचे जहां उन्होंने अधिवक्ताओं के बीच समर्थन का आग्रह किया।

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जनपद की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी दीपाली सिंह समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव मैदान में है जिनके लिए उनके पति पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन जिला सत्र न्यायालय कानपुर देहात पहुंचे जहां उन्होंने अधिवक्ताओं के बीच समर्थन का आग्रह किया।
इस अवसर पर एकीकृत बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अधिवक्ताओं के बीच में संपर्क साधा एवं श्री गुड्डन को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज अधिवक्ता समाज के बीच से एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिसे समर्थन देकर अधिवक्ता वर्ग अपना कर्तव्य निभायेगा।इस बीच समर्थन मांगने पहुंचे जितेंद्र सिंह गुड्डन ने कहा कि न्यायालय परिसर अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत है और अधिवक्ताओं की समस्याएं प्राथमिकता के साथ निराकरण कराई जाएंगी।
इतना ही नहीं वह तन मन धन से अधिवक्ता बंधुओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री यादव ने उन्हें परिसर में उपस्थित अधिकांश अधिवक्ताओं से संपर्क कराया जिनमें एसोसिएशन के महामंत्री अमर सिंह भदौरिया, एकीकृत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम कटियार, दिलीप सिंह यादव अध्यक्ष अधिवक्ता समिति अकबरपुर, रमेश चंद्र सिंह गौर, सुंदरलाल सचान, संतोष कुमार दीक्षित,सुभाष चंद्र, रवि वर्मा, महेंद्र सिंह यादव, अश्विनी कुमार,अजीत सिंह, विशाल मिश्र,सर्वेन्द्र सिंह, रईस अहमद,विश्वनाथ सिंह आदि शामिल रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.