मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विधायक ने वर वधु को दिया आशीर्वाद
शनिवार को घाटमपुर कस्बा स्थित कैप्टन सुखवासी सिंह जनता महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें घाटमपुर ब्लॉक पतारा ब्लॉक के अलावा नगर क्षेत्र के जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित घाटमपुर विधायक ने नए जीवन में प्रवेश कर रहे वर वधु को उपहार देकर आशीर्वाद प्रदान किया। शनिवार को घाटमपुर के कैप्टन सुखवासी सिंह जनता महाविद्यालय में हुए सामूहिक विवाह समारोह में 118 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया

- 118 जोड़ों ने नए जीवन में किया प्रवेश
घाटमपुर कानपुर नगर। शनिवार को घाटमपुर कस्बा स्थित कैप्टन सुखवासी सिंह जनता महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें घाटमपुर ब्लॉक पतारा ब्लॉक के अलावा नगर क्षेत्र के जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित घाटमपुर विधायक ने नए जीवन में प्रवेश कर रहे वर वधु को उपहार देकर आशीर्वाद प्रदान किया। शनिवार को घाटमपुर के कैप्टन सुखवासी सिंह जनता महाविद्यालय में हुए सामूहिक विवाह समारोह में 118 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिन्हें विवाह योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले उपहार प्रदान किए गए। इस दौरान मौके पर सैकड़ो की भीड़ उपस्थित रही। शनिवार को विद्यालय में हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पतारा विकासखंड अंतर्गत कुल आवेदक 67 प्राप्त हुए थे जिसमें से 56 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम में संपन्न हुआ। वही घाटमपुर विकासखंड अंतर्गत 60 लोगों ने विवाह के लिए पंजीकरण कराया था जिनमें से 55 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। घाटमपुर कस्बा क्षेत्र में 7 जोड़े एक दूसरे के साथ हुए। कार्यक्रम में घाटमपुर एवं पतारा ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर चंद्रमणि के अलावा ब्लाक प्रमुख पतारा कोमल सिंह, एडीओ पंचायत घाटमपुर विनोद कुमार झा, पतारा एडीओ पंचायत विनय बाजपेई, पालिका अध्यक्ष पति अब्दुल अहद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डॉक्टर महेंद्र कुमार के अलावा सैकड़ो लोग मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ मे बीडीओ चंद्रमणि ने विधायक सरोज कुरील को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। विधायक सरोज कुरील ने नए जीवन में प्रवेश कर रहे वर वधु को उपहार देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मनीष तिवारी के अलावा अन्य संगठन पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.