पूर्व राज्य मंत्री व किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने घोषित किया इटावा जिले का भ्रमण
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कानपुर नगर की किदवई नगर सीट से विधायक महेश त्रिवेदी 27 नवम्बर 2024 को इटावा जिले में भ्रमण पर रहेंगे।

- जिला प्रशासन से मांगी सुरक्षा
- इटावा स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि आमन्त्रित किये गए हैं
सुशील त्रिवेदी,कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कानपुर नगर की किदवई नगर सीट से विधायक महेश त्रिवेदी 27 नवम्बर 2024 को इटावा जिले में भ्रमण पर रहेंगे। इस आशय की सूचना प्रोटोकॉल के तहत जिला प्रशासन से मांगी गई सुरक्षा व्यवस्था से पता चली है।
श्री त्रिवेदी जनपद इटावा स्थित स्टेडियम में पुरस्कार वितरण हेतु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने वाले हैं। बताते चलें कि श्री त्रिवेदी बहुत लम्बे कालखण्ड से न केवल राजनीति से जुड़े हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष के अध्यक्ष पद से की थी वरन् प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री, लोक लेखा समिति, गो सेवा आयोग,वैकल्पिक ऊर्जा जैसे विभागों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। प्रोटोकॉल के अंतर्गत इटावा स्टेडियम, मानिकपुर मोड़, पक्का बाग तिराहा, होटल चौधरी पैलेस, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, साबित गंज चौराहा के पास सुरक्षा की मांग की गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.