परिषदीय स्कूलों के शिक्षक बच्चों को दिखाएंगे प्राकृतिक स्थल, पर्यावरण के प्रति करेंगे जागरूक
गर्मी की छुट्टियों के बाद 25 जून से परिषदीय स्कूल खुल गए हैं पर बच्चों को 28 जून से स्कूल जाना है। इस दिन बच्चों को आसपास के प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा तथा पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने निर्देशित किया है कि 28 जून को विद्यार्थियों को समूहों में विभाजित कर आसपास के ग्रामीण एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के साथ उनसे संबंधित ऐतिहासिक, भौगोलिक, रीति-रिवाज, परम्पराओं, हस्त शिल्प आदि के बारे में जानकारी दी जाए

कानपुर देहात। गर्मी की छुट्टियों के बाद 25 जून से परिषदीय स्कूल खुल गए हैं पर बच्चों को 28 जून से स्कूल जाना है। इस दिन बच्चों को आसपास के प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा तथा पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने निर्देशित किया है कि 28 जून को विद्यार्थियों को समूहों में विभाजित कर आसपास के ग्रामीण एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के साथ उनसे संबंधित ऐतिहासिक, भौगोलिक, रीति-रिवाज, परम्पराओं, हस्त शिल्प आदि के बारे में जानकारी दी जाए। 29 जून को विद्यालय परिसर में किचन गार्डेन के विकास में विद्यार्थियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाएगी। यदि विद्यालय के पास आवश्यक खाली जमीन नहीं है तो पुरानी बाल्टियों, प्लास्टिक की बोतलों और मिट्टी के बर्तनों का उपयोग कर लतायुक्त पौधों को लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.