पृथ्वी पर वृक्षों का होना बहुत आवश्यक : लाड़ली देवी
बिधूना विकास खंड की ग्राम पंचायत बबीना सुखचैनपुर के मजरा रामपुर बामपुर के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्पोजिट में ग्राम प्रधान लाड़ली देवी की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया।
अमन यात्रा, बिधूना। बिधूना विकास खंड की ग्राम पंचायत बबीना सुखचैनपुर के मजरा रामपुर बामपुर के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्पोजिट में ग्राम प्रधान लाड़ली देवी की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। ग्राम प्रधान ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधारोपण करने के बाद उसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है क्योंकि अधिकतर लोग पौधारोपण तो करते है लेकिन उनकी देखभाल नहीं करते। इस कारण कुछ दिनों बाद वे पौधे खत्म हो जाते है। और कहा कि पौधारोपण करने के बाद ही उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी शुरू हाेती है तो इसलिए हमें पौधारोपण करने के बाद उसकी देखभाल जरूर करनी चाहिए। प्रधान प्रतिनिधि रघुनन्दन लाल शाक्य ने कहा कि यदि वृक्ष होंगे तो निश्चित ही हमारा जीवन भी होगा। वृक्षों से हमें जो प्राणवायु मिलती है वह हमारे लिए काफी लाभदायक है। यह पेड़ जब बड़े होगे तो हमारे लिए उपयोगी होगे। और उन्होंने कहा कि हम सभी को हर वर्ष कम से एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। एवं जब तक वह पौधा बड़ा नहीं हो जाता है। तब तक उस पौधे की एक बच्चे की तरह सेवा करते रहे। प्रधानाध्यापक पंकज यादव ने कहा कि पृथ्वी पर वृक्षों का होना बहुत आवश्यक है। हम सभी धीरे-धीरे वृक्षों का विनाश करने में लगे हुए है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान लाड़ली देवी शाक्य,प्रधान प्रतिनिधि रघुनन्दन लाल शाक्य,प्रधानाध्यापक पंकज यादव,सहायक अध्यापक दिव्या गुप्ता,आशा यादव,शिक्षामित्र आशा गौतम,रोजगार सेवक आदेश कुमार,सत्यभान,अमर नाथ आदि लोग मौजूद रहे।