कानपुर देहात। कार्यालयाध्यक्षों द्वारा पेंशन संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आज माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) केशवनाथ गुप्त द्वारा पेंशनर्स दिवस के अवसर पर शासन की मंशा के अनुरूप पेंशनरों को मिलने वाली सुविधाओं और उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में आयोजित वार्षिक पेंशन दिवस समारोह की अध्यक्षता की।
उन्होंने शासन से प्राप्त आदेशों के क्रम में ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र को कोषागार में आने वाली कठिनाई के संबंध में शिकायत पर जानकारी की जिसमें कोषागार द्वारा बताया गया कि यदि जीवित प्रमाण पत्र में बैंक प्रविष्टियां या कोई अन्य प्रविष्टियां गलत पाई जाती हैं तो प्रमाण पत्र जमा नहीं हो पाता है, जिसपर उन्होंने तत्काल इस समस्या का समाधान निकालकर पेंशनरों को सुविधा दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कोषागार द्वारा पेंशनरों को प्रतिमाह भेजी जाने वाली पेंशन की धनराशि का विवरण koshvani.up.nic.in पर देखे जाने की सुविधा के संबंध में, राज्य सरकार के पेंशनरों, मृत कर्मचारियों की अविवाहित/विधवा/ तलाकशुदा पुत्रियों का नाम पारिवारिक पेंशन हेतु पात्रता सूची में सम्मिलित करने की सुविधा में आ रही कठिनाइयों के संबंध में चर्चा की एवं शीघ्र निस्तारण के निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिए।
उन्होंने समस्त राजकीय सेवकों को सेवानिवृत्त के उपरांत उनके अथवा उनके आश्रित परिवारों के सदस्यों पर होने वाली चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति की सुविधा हेतु समस्त पेंशनरों को कोषागार में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा की जानकारी पर विचार किया गया एवं जिन पेंशनर्स को सातवें वेतन आयोग के पेंशन पुनरीक्षण के संबंध में एवं पेंशन पुनरीक्षण में पेंशनर्स को हो रही कठिनाई के संबंध में चर्चा सहित पेंशनरों को सातवां वेतन आयोग का नियमानुसार भुगतान एवं पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद कानपुर देहात के अध्यक्ष श्री राम आसरे सिंह द्वारा पेंशनर्स के विभिन्न विभागों से प्राप्त शिकायतों को बैठक में रखा जिसमें सभी विभागों से सेवानिवृत्त कार्मिक , जिसमें लेखपाल, कानूनगो, राजस्व निरीक्षक सहित बेसिक शिक्षा विभाग की शिकायतें पाई गई। इस दौरान उपस्थित पेंशनर्स द्वारा पेंशन संबंधित निजी समस्याएं भी सभी के समक्ष रखी, जिन को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारित किए जाने एवं पेंशनर को उनके लाभ शीघ्र दिलाए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित पेंशनर्स द्वारा कोषागार में पेंशनरों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं उनकी कार्यशैली को सराहते हुए विभिन्न विभागों में समय से कार्यों का निस्तारण न किये जाने की शिकायत की, जिस पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को पेंशनर्स की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) जे पी गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी संजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल, पुरूष व महिला सहित अन्य सबंधित विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
कानपुर देहात, अकबरपुर: बीती रविवार रात कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक…
पुखरायां। कानपुर देहात के गणेश पुर, ग्राम पंचायत नंदना ब्लॉक पतारा और कानपुर नगर में…
कानपुर देहात। कल रॉयल इंटीरियर डिजाइनिंग एंड झूमर हब का भव्य उद्घाटन होने जा रहा…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को…
कानपुर देहात। अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कानपुर देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी…
कानपुर देहात, 2 फरवरी, 2025 - जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में आज विश्व वेटलैंड…
This website uses cookies.