पेंशन शंखनाद की सफल रैली के बाद अटेवा की मासिक बैठक आयोजित
दिल्ली में आयोजित पेंशन शंखनाद रैली की सफलता के बाद आज पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा के अकबरपुर स्थित जिला कार्यालय में संगठन की मासिक बैठक आहूत की गई। जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने रैली की सफलता के लिए प्रदेश आईटी सेल प्रभारी देवेंद्र सिंह जिला रैली प्रभारी बिहारी लाल आनंद अनिरुद्ध सिंह अनुपम प्रजापति मृदुला तिवारी एवं ब्लॉक रैली प्रभारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
- जिला एवं ब्लॉक रैली प्रभारी हुए सम्मानित
अमन यात्रा,अकबरपुर। दिल्ली में आयोजित पेंशन शंखनाद रैली की सफलता के बाद आज पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा के अकबरपुर स्थित जिला कार्यालय में संगठन की मासिक बैठक आहूत की गई। जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने रैली की सफलता के लिए प्रदेश आईटी सेल प्रभारी देवेंद्र सिंह जिला रैली प्रभारी बिहारी लाल आनंद अनिरुद्ध सिंह अनुपम प्रजापति मृदुला तिवारी एवं ब्लॉक रैली प्रभारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी ने कहा कि पेंशन इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी रैली नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) अटेवा के बैनर तले विजय बंधु के नेतृत्व में आयोजित की गई। आज यह देश में कर्मचारियों का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है आगे भी हमें संगठन के दिशा निर्देशों के अनुसार पूर्ण अनुशासन और जज्बे के साथ पुरानी पेंशन की लड़ाई को लड़ना है। इस दौरान मंजू सागर को डेरापुर ब्लाक सहसंयोजिका के रूप में मनोनयन पत्र सौंपा गया।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रताप भानु सिंह गौर ने किया। बैठक में प्रदेश सहसंयोजिका ज्योति शिखा मिश्र मंडल अध्यक्ष डॉ पंकज संखवार कोषाध्यक्ष अखिलेश पाल मीडिया प्रभारी अनंत त्रिवेदी उपेन्द्र कटियार विवेक तिवारी मानवेंद्र सिंह इरफान खान गौरव मिश्रा अग्नीश कुमार अजय वर्मा शिव शंकर लाल अमित मिश्रा नीलिशा संखवार श्रीपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।