उत्तरप्रदेश
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का अनूठा विरोध, शादी में दो लीटर पेट्रोल देकर किया कन्यादान
हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के अलीपुर मोरना गांव में बाबूराम की बेटी की शादी थी. शादी में पहुंचे किशोर वाल्मीकि ने गांव की बेटी सुनीता की शादी में दो लीटर पेट्रोल से कन्यादान किया.
मेरठ,अमन यात्रा : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. तमाम विरोधी दल इस मामले में बीजेपी को हर तरफ से घेरने की कोशिश में जुटे हैं. उधर, मेरठ के एक सपा नेता ने पेट्रोल के बढ़ते दामों पर अनूठे तरीके से विरोध जाहिर किया है. हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के अलीपुर मोरना गांव में बाबूराम की बेटी की शादी थी. इस शादी में समाजवादी पार्टी के सपा नेता किशोर वाल्मीकि को भी न्योता दिया गया था. शादी में पहुंचे सपा नेता किशोर वाल्मीकि ने गांव की बेटी सुनीता की शादी में दो लीटर पेट्रोल से कन्यादान किया.
किशोर वाल्मीकि का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान को छू रहे हैं. ऐसे में आंखें मूंद कर बैठी भाजपा सरकार को जगाने के लिए उन्होंने विरोध का यह तरीका निकाला है. वहीं देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों के विरोध में आज मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस के अंबेडकर पार्क में जमा होकर पहले सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद एक जीप में सवार होकर और सिर पर रसोई गैस सिलेंडर रखकर रस्सियों के सहारे जीप को खींचकर जिला अधिकारी के कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे.
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भारत के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुरादाबाद को सौंपा. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं उससे आम आदमियों का बजट बिगड़ रहा है. सरकार को जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम कम करने चाहिए ताकि आम आदमी अपना खर्च आसानी से चला सके.