पेट्रोल at रु 100: पेट्रोल की कीमतें बढ़ीं, Akshay Kumar, Amitabh Bachchan को खरी खोटी सुना रहे लोग
Petrol at रु 100: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस की सरकार में बड़े सितारे खुलकर बोला करते थे. अब जब पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया तो भी सब चुप हैं. ऐसे में इन सितारों का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है और लोग जमकर इन्हें सुना रहे हैं.

2012 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब तेल की बढ़ती कीमतों पर अक्षय कुमार ने तंज कसा था. अक्षय कुमार ने लिखा था कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ने वाली हैं औ ऐसे में रोड पर तेल भराने के लिए ऐसी लाइन लगी है कि मैं रात में घर भी नहीं पहुंच पा रहा हूं.
बाद में मोदी सरकार के दौरान 2018 में जब अक्षय को ट्रोल किया जाने लगा तो उन्होंने इसे डिलीज कर दिया.
अब लोग अक्षय कुमार से भी सवाल कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने क्या कहा था
कांग्रस की सरकार के दौरान ही 2012 में ही जब पेट्रोल के दाम बढ़े तब बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, ”पेट्रोल के दाम बढ़ 7.5 रुपये बढ़ गए हैं. पंप अटेंडेंट ने पूछा- कितने का डालूं? मुंबइ में रहने वाले ने कहा- 2-4 रुपये का कार के ऊपर स्प्रे कर दे भाई, जलाना है.”
अनुपम खेर ने क्या कहा था
अभिनेता अनुपम खेर ने भी 2012 में ड्राइवर की कहानी सुनाते हुए सरकार पर तंज कसा था. अनुपम खेर ने लिखा, ”मैंने ड्राइवर से पूछा कि लेट क्यों आए तो उसने कहा कि साइकिल से आया हूं. मैंने पूछा क्यों? तो उसने कहा कि मैंने गाड़ी को शो पीस बना कर रख दिया है.”
अनुपम खेर से लोग पूछ रहे हैं कि क्या उनका ड्राइवर अब भी लेट आता है?
अब ये तीनों सितारे ट्रोल हो रहे हैं. यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर अब नहीं तो ये लोग कब बोलेंगे?
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.