पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
सजेती थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव के किनारे युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला है। ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ पर लटकते देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर जांच कराने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

- परिजनों ने आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक पर हत्याकर युवक का शव पेड़ पर लटकाने का लगाया आरोप
घाटमपुर कानपुर नगर। सजेती थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव के किनारे युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला है। ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ पर लटकते देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर जांच कराने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही परिजनो ने पुलिस को तहरीर देकर आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक पर युवक की हत्याकर शव को फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस युवक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है।
सजेती थाना क्षेत्र के बिलगवा निवासी नारेंद्र ऊर्फ नारायण चंदापुर में स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री से आइसक्रीम ले जाकर साइकिल से गांव गांव बेंचा करता था। सोमवार सुबह युवक का शव चंदापुर गांव के किनारे आम के पेड़ पर अंगौछे और शर्ट के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता मिला। युवक के घुटने जमीन में छू रहे थे, ग्रामीणों ने युवक का शव लटकता देखा तो पुलिस और परिजनो को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची कुआखेडा चौकी पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। कुआंखेडा चौकी प्रभारी हरिशंभू सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। सजेती थाना क्षेत्र के बिलगवा निवासी रामओतार ने सोमवार दोपहर सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा नारेंद चंदापुर स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री में दो वर्षो से रहकर आइसक्रीम लेकर साईकिल से गांव गांव बेचने का काम करता था। सोमवार सुबह उन्हे फोन आया की उनके बेटे ने गांव के किनारे फांसी लगा ली है। जब वह मौके पर पहुंचे तो आइसक्रीम फैक्ट्री बंद मिली, और मालिक भी लापता था। जब वह मौके पर पहुंचे तो पेड़ पर उनके बेटे का शव अंगोछे से लटक रहा था, दोनो पैर के घुटने जमीन में छू रहे थे। जिसपर उन्होंने आइसक्रीम फैंक्ट्री मालिक पर हत्याकर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया की युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनो ने हत्या की आशंका जताई है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.