G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। महानिदेशक आयुष उत्तर प्रदेश और वृक्षारोपण के नोडल अधिकारी, मानवेंद्र सिंह ने आज कानपुर देहात में होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी आलोक सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में नोडल अधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया: “पेड़ रहेगा तो जीवन रहेगा,” और पौधों के संरक्षण पर विशेष जोर देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि लगाए गए अधिकतम पौधे जीवित रह सकें।
नोडल अधिकारी ने फलदार वृक्षों के साथ-साथ स्थानीय जलवायु और मिट्टी के अनुरूप पौधों के चयन पर भी बल दिया। उन्होंने सहजन के अधिक से अधिक पेड़ लगाने का निर्देश दिया, जो कि पर्यावरणीय और पोषण संबंधी लाभों के लिए महत्वपूर्ण है। वृक्षारोपण गतिविधियों की निरंतर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम के माध्यम से फोटो अपलोडिंग और अन्य संबंधित कार्यों की नियमित जांच के निर्देश दिए गए। सभी विभागों को अपने आवंटित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने और जियो टैगिंग सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही, जहां भी वृक्षारोपण हो, वहां एक रजिस्टर रखने का भी निर्देश दिया गया, जिसमें पौधों की संख्या, संरक्षणकर्ता और नोडल अधिकारी का विवरण दर्ज हो।
प्रभागीय वनाधिकारी ने नोडल अधिकारी को बताया कि सभी संबंधित विभागों को उनके लक्ष्य के अनुसार पौधे उपलब्ध करा दिए गए हैं और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अभियान में सेंगुर, यमुना, नून और रिंद नदियों के कैचमेंट एरिया में विशेष रूप से वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके अलावा, तालाबों और सार्वजनिक स्थलों के आसपास भी पौधे लगाए जाएंगे।
इस वृहद अभियान के तहत पवित्र धारा वृक्षारोपण, ऑक्सी वन, अटल वन, सहजन भण्डारा, त्रिवेणी वन, खाद्य वन, ग्राम वन, शक्ति वन, युवा वन, एकता वन, भाई बहन वृक्षारोपण, शौर्य वन, एक पेड़ गुरु के नाम जैसे विभिन्न कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण के लिए ऐसे स्थानों का चयन किया गया है जहां पौधों को “पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ” के नारे के तहत संरक्षित रखा जा सके। इस महाअभियान में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों को भी शामिल किया गया है। कानपुर देहात में कुल 59 लाख 56 हजार 4 सौ पौधे लगाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन०, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, डीएफओ अजय कुमार पाण्डेय, सीएमओ डॉ० एके सिंह, पीडी वीरेन्द्र सिंह, डीसी एनआरएलएम गंगाराम वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
This website uses cookies.