राजेश कटियार,कानपुर देहात। जैनपुर स्थित वरुण बेवरेज लिमिटेड (पेप्सिको) कंपनी प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों से सोमवार को वार्ता करने का वादा किया था लेकिन कोई भी उच्च पदेन अधिकारी उनसे वार्ता करने नहीं पहुंचा। कर्मी कंपनी गेट पर पहुंचे तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया। इसके बाद गुस्साए कर्मियों ने गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बता दें जैनपुर स्थित पेप्सिको कंपनी में शीतलपेय का निर्माण होता है। पिछले दिनों कंपनी ने शीतलपेय के आर्डर न मिलने और प्रोडक्शन गिरने पर बिना नोटिस 48 स्थायी कर्मियों की छंटनी कर दी। कर्मियों की नाराजगी पर एचआर मैनेजर ने सोमवार को वार्ता करने का लिखित आश्वासन दिया था। इधर सोमवार को कर्मी पहुंचें तो फैक्टरी बंद मिली। सुरक्षा गार्डों ने गेट नहीं खोला तो कोई कर्मी कंपनी में प्रवेश नहीं कर सका। इस पर नाराज फैक्टरी कर्मियों ने इसे वादा खिलाफी बताकर फैक्टरी गेट के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
इसके बाद जैनपुर चौकी पुलिस में जाकर एचआर मैनेजर की वादा खिलाफी पर रोष जताया। इसपर चौकी इंचार्ज जितेंद्र तिवारी ने एचआर मैनेजर से फोन पर वार्ता की। कंपनी के एचआर मैनेजर ने बताया कि किन्हीं कारणों से प्रबंधन सोमवार को उपलब्ध नहीं हो पाया है। अब बुधवार को कर्मियों से वार्ता की जाएगी। इधर पेप्सिको कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा 15 से 30 साल तक कार्यरत 48 स्थायी कर्मियों को बिना सूचना दिए निकाल दिया गया है।
अब प्रबंधन कंपनी को गुपचुप तरीके से बंद करना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2020 जून में इसी कंपनी ने गलत तरीके से 63 अन्य कर्मियों की छंटनी की थी ठीक वैसे ही एक बार फिर बिना किसी नोटिस के हम लोगों को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है जोकि कानून गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कंपनी वर्षो पुरानी है जिस कारण से सरकार द्वारा इसे अनुदान प्राप्त नहीं हो रहा है इस कारण कंपनी ने अन्य शहरों में अपनी नईं ब्रांचेज खोली हैं और सरकार से भारी भरकम अनुदान लिया जा रहा है क्योंकि नई ब्रांच खोलने पर सरकार भारी भरकम अनुदान प्रदान करती है।
इस दौरान मान सिंह, सुरेंद्र सिंह, विनय सिंह, राघवेन्द्र, मनोज सोनकर, वीरेंद्र यादव, चंदन दत्ता, चंदन चौहान, राजन तिवारी, मनोज सिंह, हेमंत सिंह, सुनील सिंह, सुनील मिश्रा, राम किशन तिवारी, अनिल उपाध्याय, अंकित उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, मोती लाल, शिव बालक, प्रमोद गिरी, ललित मोहन पांडे आदि मौजूद रहे।
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के…
कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
कानपुर देहात के रनियां थाने में तैनात चार एस आई का स्थानांतरण हो गया।स्थानांतरित होने…
कानपुर देहात में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
This website uses cookies.