राजेश कटियार, कानपुर देहात। जैनपुर स्थित पेप्सिको कंपनी गेट पर शनिवार को पहुंचे छंटनीशुदा कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। शाम को कर्मी घर लौट गए। कंपनी प्रबंधन ने बीते चार जुलाई को 48 स्थाई कर्मियों को बिना नोटिस कंपनी से निकाल दिया था। इसके बाद से कंपनी में शीतलपेय बनाने का काम पूरी तरह से बंद है। इसके बाद से छंटनीशुदा कर्मी कंपनी गेट पर आकर नियमित प्रदर्शन कर रहे हैं।
जिला लेबर कोर्ट में भी कर्मियों ने शिकायत की है। सोमवार को दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया गया है। शनिवार को भी कंपनी से निकाले गए कर्मी गेट पर पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बगैर किसी जानकारी के अचानक से कंपनी बंद कर दी गई। कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ से वंचित किया गया।
एचआर मैनेजर ने वार्ता का लिखित आश्वासन दिया फिर भी आज तक हम लोगों से वार्ता तक नहीं की। अनवरत चल रहे धरना प्रदर्शन में रफी खान ललित मोहन पांडेय राम आसरे चौहान पुनवासी सिंह अशोक कुमार बिनय सिंह पारस नाथ वीरेंद्र सोनकर राजकुमार सिंह सुनील सिंह चंदन दत्ता मनोज सोनकर हेमंत सिंह राजन तिवारी नारायण कश्यप पवन मिश्रा सुरेंद्र रावत देवेंद्र त्रिवेदी चंदन चौहान रामनारायण केशरी रावेंद्र सिंह चंद्रशेखर सुनील कुमार मिश्रा मनोज सिंह रामकृष्ण तिवारी राघवेंद्र रामबचन चौरसिया प्रमोद कनौजिया विनायक श्रीवास्तव प्रदीप सिंह प्रमोद गिरी आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक लाइनमैन विद्युत करंट लगने से गंभीर रूप…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव के पास सड़क हादसे में बाइक…
औरैया। बी.बी० एस. स्मृति विद्यापीठ में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ खेल दिवस का…
औरैया। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने शेरपुर सरैया में…
औरैया: औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर, सहार थाना पुलिस ने…
मुरादगंज,औरैया। ईद मिलादुन्नबी के मौके के देखते हुए कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गांव दलेलनगर में…
This website uses cookies.