बाबासाहब प्रसिद्ध अर्थशास्त्री,विश्व स्तरीय वकील, समाज सुधारक तथा दलित शोषित के पक्षधर थे- मुलायम सिंह यादव एडवोकेट
भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अर्थशास्त्री विश्व स्तरीय वकील, न्याय विद् , समाज सुधारक, दलित चेतना एवं भेदभाव उन्मूलन के सबसे बड़े पैरोकार थे समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार और न्याय मिले जिसके लिए वह सदैव संघर्षरत रहे , उक्त विचार मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात अंबेडकर जयंती पर जनपद न्यायालय परिसर कानपुर देहात के झंडा पार्क में व्यक्त किये

कानपुर देहात। भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अर्थशास्त्री विश्व स्तरीय वकील, न्याय विद् , समाज सुधारक, दलित चेतना एवं भेदभाव उन्मूलन के सबसे बड़े पैरोकार थे समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार और न्याय मिले जिसके लिए वह सदैव संघर्षरत रहे ,
उक्त विचार मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात अंबेडकर जयंती पर जनपद न्यायालय परिसर कानपुर देहात के झंडा पार्क में व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर के पास 32 डिग्रियां व 9 भाषाओं का ज्ञान था उनकी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रतिमाएं लगी हैं सबसे पहले प्रतिमा कोल्हापुर शहर में बनाई गई थी डॉ. अंबेडकर एक मात्र ऐसे भारतीय हैं जिनकी प्रतिमा लंदन में कार्ल मार्क्स के साथ लगी हुई है । उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर सन् 1956 में बनारस में गए और छात्रों के बीच बोले, कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा । मुलायम सिंह ने डॉक्टर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने देश की प्रगति में अमिट योगदान दिया जिला जज जयप्रकाश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान हम सभी को न्याय और समानता का अधिकार देता है अध्यक्षता विश्वनाथ कटियार वह संचालन अदीप कुमार गौतम ने किया डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर जजों एवं अधिवक्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अमर सिंह भदोरिया महामंत्री जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात,कुलदीप कुमार उपाध्यक्ष एकीकृत बार एसोसिएशन कानपुर देहात,अरुण कुमार, कौशल किशोर गौतम, डॉ अश्वनी कटियार, रामसनेही कुशवाहा, शकुंतला गौतम, सुलेखा, चंद्र लता, कृष्णा गौतम सदर जिला पंचायत सदस्य,रामशरण यादव, जितेंद्र बाबू, सुरजीत कुमार,सत्येंद्र,रविकांत गौतम, महेंद्र सिंह,दीपक यादव,आकाश सिंह बादल, त्रिभुवन सिंह,सर्वेश कुमार,सर्वेंद्र सिंह, विकास सविता, आदेश कुमार,आदर्श मनी, चांदनी रिजवी,कीर्ति कुशवाहा,गीता देवी,डॉ विनोद, डॉ श्याम सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.