G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात, अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया। इस बैठक में पेड़ पौधों का संरक्षण मुख्य विषय रहा, जिलाधिकारी ने कहा कि पेड़ पौधे सबके जीवन से सम्बन्धित है इस लिए जरूरी है कि सभी अपना कर्तव्य समझकर इसको संरक्षित करें, प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि 20 विभागों को 59 लाख 7 हजार 330 पौधे लगाने है, जिसमें सबसे अधिक ग्राम विकास को 16 लाख पौधे लगाने है, उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थल चयन कर लिया जाये और पानी इत्यादि की व्यवस्था करा लिया जाये, क्योकि पौधे लगते तो है परन्तु रख रखाव के अभाव में सूख जाते है, जिलाधिकारी ने कहा कि केवल पौध रोपण आंकड़ों तक सीमित न रहे अपितु इसके लिए धरातल पर भी कार्य होने चाहिए, हर गांव में, कस्बे में अमृत वाटिका बनायी जानी चाहिए, जिससे जनपद हरा भरा हो सके, जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के हर परिवार को पौध रोपण की जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए, साथ ही प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि सामाजिक वानकी को भी जनपद में बढ़ावा देना चाहिए, जिससे वृक्षारोपण करना एक व्यक्ति का दायित्व न हो अपितु पूरे समाज का दायित्व हो, प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि वन एवं वन जीव विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा अधिक से अधिक खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण कराकर पर्यावरर्णीय संतुलन को स्थापित करना है, उन्होंने कहा कि विकास खण्डवार वृक्षारोपण की सामाजिक सुरक्षा हेतु प्लान तैयार किया जाये, शहरीय क्षेत्रों में वृहद प्रचार प्रसार कर वृक्षारोपण कराया जाये, अन्त में जिलाधिकारी ने कहा कि पृथ्वी पर पौधे है तो जीवन है और जीवन है तो हमारा अस्तित्व है। इस लिए प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक सबका दायित्व है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.