टिप्स

पैन कार्ड में हुई गलती को इस आसान तरीके से ऑनलाइन करें ठीक

पैन कार्ड में अगर कुछ जानकारी गलत प्रिंट हो गई है तो आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ठीक कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऑनलाइन ठीक करने की क्या प्रक्रिया है.

नई दिल्ली,अमन यात्रा : किसी भी डॉक्यूमेंट में अगर नाम, पता या कोई भी जानकारी गलत हो जाए तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज हम बात कर रहे हैं पैन कार्ड की. पहचान से लेकर बैंक से जुड़े कामों तक ये दस्तावेज बहुत ही काम आता है. लेकिन अगर इसमें अगर कुछ गलती हो जाए तो बैंक के काम अटक जाते हैं. आज हम आपका ये काम आसान करने जा रहे हैं. अगर आपके पैन कार्ड में कुछ गलती हो जाए तो इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ठीक किया जा सकता है. आज हम आपको इसका ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं.
पैन कार्ड की ऐसे ऑनलाइन ठीक करें गलती

सबसे पहले आपको Tin-NSDL वेबसाइट को खोलना होगा. वेबसाइट है tin-nsdl.com

उसके बाद आपको होम पेज पर Service Section का ऑपशन मिलेगा, जिसमें आपको PAN पर क्लिक करना होगा.

आपके क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें Change/Correction in PAN Data का ऑपशन मिलेगा उसके नीचे आप Apply पर क्लिक कर दें.

जिसके बाद आपको Change or Correction in existing PAN data/Reprint of PAN Card (No Change in existing PAN Data) ऑपशन मिलेगा, आप चुन लें.

आपको इसके बाद Correct Category का ऑपशन मिलेगा, आप अपने समस्या से जुड़े ऑपशन को चुन लें.

आप यहां से अपना नाम, जन्म तारीख, ईमेल आइडी आसानी से बदल सकते हैं. उसके बाद आप सबमिट कर दें.

आपके सबमिट करते ही आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और आपके पास अब पैन एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा. आप उस पर क्लिक कर लें.

इसमें आपसे ई-केवाईसी मांगी जाएगी, आपको उसकी स्कैन फोटो सबमिट करनी होगी. जिसके करने के बाद आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी. जैसे, आपके पिता-माता का नाम, आपका आधार नंबर. आप सभी ऑप्शन को फिल कर के सबमिट कर दें.

इसके बाद आप से एड्रेस आईडी प्रूफ मांगा जाएगा, आपकी उम्र का प्रूफ मांगा जाएगा. सभी को फिल करने के बाद भुगतान करने को कहा जाएगा. आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान कर दें.

इसके बाद आपके पास आपके भुगतान की रसीद आ जाएगी और आप उसे अपने सभी आईडी प्रूफ के कागजों को लेकर NSDL e-Gov ऑफिस में जमा करा दें. आपके पैन कार्ड की सभी गलतियों को सुधार दिया जाएगा.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading