सबसे पहले आपको Tin-NSDL वेबसाइट को खोलना होगा. वेबसाइट है tin-nsdl.com
उसके बाद आपको होम पेज पर Service Section का ऑपशन मिलेगा, जिसमें आपको PAN पर क्लिक करना होगा.
आपके क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें Change/Correction in PAN Data का ऑपशन मिलेगा उसके नीचे आप Apply पर क्लिक कर दें.
जिसके बाद आपको Change or Correction in existing PAN data/Reprint of PAN Card (No Change in existing PAN Data) ऑपशन मिलेगा, आप चुन लें.
आपको इसके बाद Correct Category का ऑपशन मिलेगा, आप अपने समस्या से जुड़े ऑपशन को चुन लें.
आप यहां से अपना नाम, जन्म तारीख, ईमेल आइडी आसानी से बदल सकते हैं. उसके बाद आप सबमिट कर दें.
आपके सबमिट करते ही आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और आपके पास अब पैन एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा. आप उस पर क्लिक कर लें.
इसमें आपसे ई-केवाईसी मांगी जाएगी, आपको उसकी स्कैन फोटो सबमिट करनी होगी. जिसके करने के बाद आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी. जैसे, आपके पिता-माता का नाम, आपका आधार नंबर. आप सभी ऑप्शन को फिल कर के सबमिट कर दें.
इसके बाद आप से एड्रेस आईडी प्रूफ मांगा जाएगा, आपकी उम्र का प्रूफ मांगा जाएगा. सभी को फिल करने के बाद भुगतान करने को कहा जाएगा. आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान कर दें.
इसके बाद आपके पास आपके भुगतान की रसीद आ जाएगी और आप उसे अपने सभी आईडी प्रूफ के कागजों को लेकर NSDL e-Gov ऑफिस में जमा करा दें. आपके पैन कार्ड की सभी गलतियों को सुधार दिया जाएगा.
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.