फतेहपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
पॉलिथीन की रोकथाम पर हुए जागरूकता कार्यक्रम
शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत क्षेत्रों में प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने के संबंध में जागरूकता अभियान के कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें महा शपथ के साथ-साथ साफ सफाई के भी विशेष अभियान चलाए गए। खागा नगर पंचायत की चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह एवं अधिशासी अधिकारी लालचंद्र मौर्य के दिशा निर्देशन में जनहितकारी इंटर कॉलेज में महा शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया और तत्पश्चात रावण मेला स्थल के समीप स्थित पक्का तालाब की साफ-सफाई का विशेष अभियान संचालित हुआ जिसमें संदीप कुमार,ज्वाला प्रसाद,मनोज सिंह,अभिलाष राशिद अली सहित नगर पंचायत के कार्मिक शामिल हुए.
खागा/फतेहपुर,अमन यात्रा । शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत क्षेत्रों में प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने के संबंध में जागरूकता अभियान के कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें महा शपथ के साथ-साथ साफ सफाई के भी विशेष अभियान चलाए गए। खागा नगर पंचायत की चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह एवं अधिशासी अधिकारी लालचंद्र मौर्य के दिशा निर्देशन में जनहितकारी इंटर कॉलेज में महा शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया और तत्पश्चात रावण मेला स्थल के समीप स्थित पक्का तालाब की साफ-सफाई का विशेष अभियान संचालित हुआ जिसमें संदीप कुमार,ज्वाला प्रसाद,मनोज सिंह,अभिलाष राशिद अली सहित नगर पंचायत के कार्मिक शामिल हुए। किशनपुर संवाददाता के अनुसार चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सोनकर के नेतृत्व में नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया और नाला नालियों की सफाई की गई। बाजार का दिन होने के कारण व्यापारियों को पॉलिथीन प्रयोग नहीं करने के संबंध में महा शपथ नहीं दिलाई जा सकी।इस मौके पर सफाई नायक संजय कुमार,आनेंद्र कुमार के अलावा मातादीन,शंकर वाल्मीकि,पंकज वाल्मीकि के साथ-साथ लिपिक वर्ग से श्याम प्रकाश,सुशील कुमार,हीरालाल आदि समस्त स्टाफ अभियान में शामिल रहा।
हथगाम नगर पंचायत द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रशासक एस डी एम मनीष कुमार एवं अधिशासी अधिकारी मोहिनी केसरवानी के दिशा निर्देशन में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी प्रतिबंध हेतु महाशपथ अभियान एवं सब्जी बाजार चौराहे पर प्लास्टिक कलेक्शन तथा महा सफाई ड्राइव के साथ-साथ वार्ड नंबर 7 अयोध्या बाजार दक्षिणी के पसदा तालाब की महा सफाई ड्राइव का आयोजन किया गया।इस दौरान उपस्थित लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के प्रति जागरूक किया गया और अनुरोध किया गया कि सभी लोग कपड़े के थैले का प्रयोग करें।नालियों की साफ-सफाई भी की गई।इस मौके पर टैक्स मुहर्रिर मोहम्मद खुशनूर,मनोज सिंह,सफाई नायक आशुतोष तिवारी,संतोष कुमार,एसपी साहू,हरिश्चन्द्र आदि कार्मिक अभियान में शामिल रहे।