पोषण पखवाड़े में 6 गर्भधात्री महिलाओं को ब्लॉक प्रमुख ने दी पोषण किट।
ब्लॉक परिसर में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक संचालित पोषण पखवाड़े के तहत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 6 गर्भधात्री महिलाओं की गोद भराई और 4 शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार कार्यक्रम कराया गया

- चार बच्चों का हुआ अन्नप्राशन संस्कार
संदलपुर कानपुर देहात। ब्लॉक परिसर में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक संचालित पोषण पखवाड़े के तहत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 6 गर्भधात्री महिलाओं की गोद भराई और 4 शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार कार्यक्रम कराया गया।
खंड विकास अधिकारी संदलपुर कार्यालय सभागार में में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित पोषण पखवाड़ा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति ब्लाक प्रमुख मीनू तिवारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण को लेकर शासन प्रयासरत है जिसके परिप्रेक्ष्य में आज यह पखवाड़ा मनाया जा रहा है। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने शिशु के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए।
ब्लॉक प्रमुख द्वारा गर्भवती महिलाओं फरीदपुर निटर्रा की पूनम, जगन्नाथपुर की सारिका, जमौरा की निशा, हरपुरा की शिवानी, वंदना और जया गौतम को पोषण किट प्रदान की गई। संदलपुर के सूर्यांश, जमौरा की किंजल, डबरापुर की इशानी और हिसावा के अयनांंश को साबूदाने की खीर चटा कर उनका अन्नप्राशन किया गया। एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि पीएम पोषण योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में भी आंगनवाड़ी और विद्यालय में पढ़ने वाले 3 से 14 वर्ष के छात्रों को पौष्टिक मिड डे मील वितरित कराया जा रहा है। विभाग बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास के प्रति भी सजग हैं। इस दौरान खंड विकास अधिकारी विश्राम सिंह, एडीओ आईएसबी फूल सिंह निरंजन, सीडीपीओ विनय कुमारी,सीएचसी से डॉ सुरेश कुमार,कंप्यूटर ऑपरेटर संजीव वही आंगनवाड़ी सुनीता देवी,रोली,कमला,रमाकांति,शिखा,किरणलता आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.