कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड में मंगलवार को बाल विकास विभाग ने पोषण माह के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) राकेश सिंह ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की।
सीडीपीओ राकेश सिंह ने इस अवसर पर दूर-दराज के गांवों से आईं लगभग 150 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि बीते 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चले पोषण पखवाड़े का उद्देश्य समुदाय को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना था। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों को उचित पोषण, स्तनपान के सही तरीके और एनीमिया से बचाव के लिए संतुलित आहार की भूमिका के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने जीवन के पहले 1000 दिनों के महत्व को रेखांकित करते हुए बच्चों में बढ़ रही मोटापे की समस्या पर भी चिंता व्यक्त की और इससे बचाव के उपायों पर जानकारी दी।
कार्यक्रम में एक भावनात्मक पल तब आया जब अमरौधा कस्बे के मोहल्ला बाजार वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता दिवाकर एक गर्भवती महिला वैष्णवी को और अमरौधा के मोहल्ला मिश्राना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसुमा संखवार दूसरी गर्भवती महिला निशा को लेकर आईं। सीडीपीओ राकेश सिंह ने स्नेह और सम्मान के साथ दोनों गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की, जो स्वस्थ मां और शिशु के महत्व का प्रतीक थी।
अमरौधा के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना कार्यालय की मुख्य सेविकाएं कुसमा देवी और तबस्सुम जहाँ, वरिष्ठ लिपिक मो. हलीम और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशीष भदौरिया ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में भाग लेने वाली अन्य प्रमुख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में भोगनीपुर से ऊषा कुशवाहा, मीरपुर से संगीता यादव, सटटी से नजमा बानो, चौरा से पुष्पा यादव, माचा से रीता, हलधरपुर से प्रकाश वती, गौरी से शकुंतला, गौसगंज से उमा व मधु, चांदापुर से सुधा व फिरदोश शादमान, गदाई खेड़ा से गया देवी, टियोंगा से राधा देवी और हलिया से रेनू सहित 150 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहीं। इस कार्यक्रम ने न केवल पोषण के संदेश को आगे बढ़ाया बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्पण और उत्साह को भी दर्शाया।
कानपुर देहात की राजनीति में आज एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम ने हलचल मचा दी। पूर्व विधायक…
कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक घटना घटी, जब…
कानपुर देहात: कस्बा पुखरायां स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय में आज विश्व पृथ्वी दिवस…
कानपुर देहात: मौसम विभाग की चेतावनी! जनपद में आगामी 23 और 24 अप्रैल को भीषण…
कानपुर: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में एक शोध छात्र सौरभ सौजन्य पर…
कानपुर देहात: रसूलाबाद पुलिस ने अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार और…
This website uses cookies.