G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड में मंगलवार को बाल विकास विभाग ने पोषण माह के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) राकेश सिंह ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की।
सीडीपीओ राकेश सिंह ने इस अवसर पर दूर-दराज के गांवों से आईं लगभग 150 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि बीते 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चले पोषण पखवाड़े का उद्देश्य समुदाय को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना था। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों को उचित पोषण, स्तनपान के सही तरीके और एनीमिया से बचाव के लिए संतुलित आहार की भूमिका के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने जीवन के पहले 1000 दिनों के महत्व को रेखांकित करते हुए बच्चों में बढ़ रही मोटापे की समस्या पर भी चिंता व्यक्त की और इससे बचाव के उपायों पर जानकारी दी।
कार्यक्रम में एक भावनात्मक पल तब आया जब अमरौधा कस्बे के मोहल्ला बाजार वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता दिवाकर एक गर्भवती महिला वैष्णवी को और अमरौधा के मोहल्ला मिश्राना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसुमा संखवार दूसरी गर्भवती महिला निशा को लेकर आईं। सीडीपीओ राकेश सिंह ने स्नेह और सम्मान के साथ दोनों गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की, जो स्वस्थ मां और शिशु के महत्व का प्रतीक थी।
अमरौधा के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना कार्यालय की मुख्य सेविकाएं कुसमा देवी और तबस्सुम जहाँ, वरिष्ठ लिपिक मो. हलीम और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशीष भदौरिया ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में भाग लेने वाली अन्य प्रमुख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में भोगनीपुर से ऊषा कुशवाहा, मीरपुर से संगीता यादव, सटटी से नजमा बानो, चौरा से पुष्पा यादव, माचा से रीता, हलधरपुर से प्रकाश वती, गौरी से शकुंतला, गौसगंज से उमा व मधु, चांदापुर से सुधा व फिरदोश शादमान, गदाई खेड़ा से गया देवी, टियोंगा से राधा देवी और हलिया से रेनू सहित 150 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहीं। इस कार्यक्रम ने न केवल पोषण के संदेश को आगे बढ़ाया बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्पण और उत्साह को भी दर्शाया।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.