उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
पौधें वितरण कर मनाया गया धर्मगुरु दलाई लामा जी का जन्मदिवस
भारत तिब्बत सहयोग मंच कानपुर प्रांत द्वारा परम श्रद्धेय धर्मगुरु दलाई लामा जी का 87 वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से ओम गेस्ट हाउस में मनाया गया।

कानपुर,अमन यात्रा। भारत तिब्बत सहयोग मंच कानपुर प्रांत द्वारा परम श्रद्धेय धर्मगुरु दलाई लामा जी का 87 वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से ओम गेस्ट हाउस में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष एडवोकेट अतुल निगम जी ने किया।
सर्वप्रथम धर्म गुरु जी के चित्र को लड्डू खिलाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। धर्मगुरु का जन्मदिन पेड़ पौधे वितरण कर मनाया गया जिसमें आम, अमरूद , नीम, तुलसी आदि के पेड़ पौधे वितरित किए गए। इस तरह पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु रक्षा रोपण के लिए पहल की गई। कार्यक्रम में प्रखर राष्ट्रवादी जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती भी उनके चित्र पर फूल माला चढ़ा के मनाई गई। प्रांत अध्यक्ष अतुल निगम ने भारत तिब्बत सहयोग मंच के उद्देश्य से तिब्बत की आजादी कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और भारत की सुरक्षा के साथ चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का आवाहन किया ।
प्रांत महामंत्री हरिओम भदौरिया ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं संगठन के भावी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। संगठन मंत्री सुनील श्रीवास्तव ने संगठन के विस्तार एवं पूर्वी क्षेत्र संयोजक उत्तर प्रदेश मनोज जी श्रीवास्तव द्वारा भेजा शुभ संदेश पढ़कर सुनाया। मातृ मंडल प्रभारी डॉ पूनम द्विवेदी ने संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा बहनों को जोड़ने के लिए कर रहे प्रयास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रमुख लोगों में लवली सक्सेना, पिंकू निगम, आदर्श द्विवेदी, बलराम निषाद,अरविंद सिंह, मनू सिंह सेंगर, पूनम द्विवेदी , नीरज अवस्थी, पंकज सिंह, राकेश सिंह, प्रेम लाता जी, बीएस चंदेल इत्यादि उपस्थित रहे।
Attachments area
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.