उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
प्यार,धोखा,बेवफाई के बाद मर्डर, प्रेमी का गला घोंट, लाश को टुकड़ों में काटा और बोरे में भरकर फेंक दिया
रठ में प्यार,धोखा,बेवफाई के बाद मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहां युवक की तीन टुकड़ों में लाश मिली।प्रेमिका ने युवक को शादी के बहाने बुलंदशहर से 90 किलोमीटर दूर मेरठ बुलाया।यहां चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया।जब वह बेहोश हो गया।अपनी बहन भाइयों और जीजा से मिलकर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया।फिर लाश को टुकड़ों में काटा और बोरे में भरकर फेंक दिया।

- पुलिस ने प्रेमिका दानिश्ता,उसकी बहन रुखसाना और जीजा फिरोज को अरेस्ट कर लिया है।
- आरोपी भाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
मेरठ/पुखरायां। मेरठ में प्यार,धोखा,बेवफाई के बाद मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहां युवक की तीन टुकड़ों में लाश मिली।प्रेमिका ने युवक को शादी के बहाने बुलंदशहर से 90 किलोमीटर दूर मेरठ बुलाया।यहां चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया।जब वह बेहोश हो गया।अपनी बहन भाइयों और जीजा से मिलकर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया।फिर लाश को टुकड़ों में काटा और बोरे में भरकर फेंक दिया।
पुलिस ने प्रेमिका दानिश्ता,उसकी बहन रुखसाना और जीजा फिरोज को अरेस्ट कर लिया है।आरोपी भाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।मेरठ लिसाड़ी गेट थाने के आमिर गार्डन में नाले के पास नौ फरवरी को बोरे में युवक की लाश मिली थी।लाश तीन टुकड़ों में बंटी थी।लाश का सिर,धड़ और पैर अलग थे।लाश पर सोहेल नाम गुदा था।पुलिस ने लाश की पहचान के लिए फोटो सर्कुलेट किए।फोटो देखकर गौतमबुद्ध नगर के दनकौर के मंडपा गांव निवासी सोहेल के पापा फजरुल हसन और भाई इमरान के साथ मेरठ पहुंचे।उन्होंने हांथ पैर पर बने टेटू के आधार पर लाश की शिनाख्त बेटे के रूप में की।उन्होंने बताया कि उसका बेटा फैक्ट्री में काम करने गया था लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आया।
इसके बाद हमलोगों ने खोजबीन शुरू की।मगर उसका कहीं पता नहीं चल सका।परिजनों से पूंछतांछ में पुलिस को पता चला कि सोहेल का पड़ोसी महिला से अफेयर था।सोहेल के पिता ने पुलिस को बताया कि छः महीने पहले उनका परिवार बुलंदशहर गुलावठी से मंडपा गांव आकर रहने लगे थे।यहीं बेटे सोहेल का पड़ोसी महिला दानिश्ता से अफेयर हो गया।दानिश्ता शादी शुदा है।उसका पति तालिब है।एक दिन दानिश्ता और सोहेल भाग गए।तब दानिश्ता के घरवालों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।इसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद किया।दोनों परिवारों में समझौता हो गया था।कुछ दिन बाद दानिश्ता अपने पति परिवार के साथ मेरठ लिसाड़ी गेट आकर बस गई।हमें लगा दोनों में बातचीत बंद हो गई है।मगर वह महिला अभी भी सोहेल से बातचीत कर रही थी।इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।जांच में पता चला कि सोहेल ने लास्ट काल दानिश्ता को की थी।इसके आधार पर पुलिस ने पूंछतांछ के लिए दानिश्ता को उठाया।सख्ती से पूंछतांछ की तो उसने सारा जुर्म कुबूल कर लिया।पुलिस पूंछतांछ में प्रेमिका ने बताया कि सोहेल के पास उसकी अश्लील फोटो और वीडियो थे।सोहेल इसे वायरल करने की धमकी देता था।
और मुझ पर शादी का दबाव बनाता था।यह बात उसने परिवार वालों को बताई थी।इसके बाद पूरा परिवार परेशान चल रहा था।धमकी से परेशान होकर मैंने परिवार के साथ हत्या का प्लान बनाया।आठ फरवरी की रात को मैंने सोहेल को कॉल किया।उससे कहा कि घरवाले निकाह को राजी हो गए हैं।तुम मेरठ आकर बात कर लो।वह राजी हो गया और रात में ही बस पकड़कर मेरठ आ गया।दो बजे वह मेरे घर लिसाड़ी गेट पहुंचा।वहां उसे नशीली चाय पिलाई।जब वह बेहोश हो गया तो बहन जीजा और भाइयों के साथ मिलकर उसका गला घोंट दिया।फिर लाश को टुकड़ों में बांटा और बोर में भरकर फेंक दिया।सोहेल की हत्या की मास्टरमाइंड दानिस्ता की बहन रुखसाना है।रुखसाना की शादी दानिश से हो चुकी थी।दोनों के बीच अनबन हो चुकी थी।इसलिए रुखसाना ने फिरोज को छोड़कर दूसरी शादी कर ली।लेकिन दूसरा पति जेल चला गया।दूसरे पति के जेल जाने के बाद रुखसाना और पहले पति की नजदीकियां फिर बढ़ गईं।अब दोनों साथ रह रहे थे।रुखसाना के कहने पर ही फिरोज सोहेल की हत्या में शामिल हो गया।रुखसाना ने ही सोहेल हत्याकांड की पूरी कहानी लिखी।वहीं पुलिस दानिश्ता के पति तालिब से भी पूंछतांछ कर रही है।एसपी सिटी दानिश विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने दानिश्ता,बहन रुखसाना,जीजा फिरोज को अरेस्ट कर लिया है।दोनो भाई फरार हैं।उनके लिए दबिश दी जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.