मेरी एक दोस्त ने कहा कि प्यार हमेशा एकतरफा होता है। एक हमेशा ज्यादा प्यार करता है और दूसरा कम। मेरा मानना थोड़ा अलग है। प्यार एक भाव है जिसमें दो लोग एक समय में एक ही आवृत्ति यानी फ्रीक्वेंसी में जुड़ जाते हैं। दो लोगों के दिलों का यह जुड़ाव इतना गहन होता है कि बिना शब्दों और आवाज के यह एक-दूसरे के जीवन और मन की जरूरत और इच्छाओं को समझ लेते हैं। इससे भी ज्यादा, अपनी पूरी शक्ति और क्षमताओं के साथ उन जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश भी करते हैं और उन्हें पूरा भी करते हैं। जरूरी नहीं कि यह प्यार का भाव दो जीवित लोगों के बीच ही हो। यह कहीं सजीव और निर्जीव (किसी वस्तु, उद्देश्य या मूर्ति आदि) के बीच भी हो सकता है। मनुष्य और जानवर के बीच भी हो सकता है। बड़ा विस्तृत भाव है जिसे हम प्यार कहते हैं।
एकतरफा होती है सोच, एकतरफा होती है हमारी अपरिपक्व समझ, एकतरफा होती है दूसरे इंसान के सच को न समझ सकने की हमारी अक्षमता, एकतरफा होती है हमारी अपनी स्वार्थपूर्ति की भावना और इसी तरह के एकल भाव। हमें अपने आसपास ऐसे अनेकों उदाहरण देखने को मिल जाएंगे, जहां एक इंसान अपने मन के भावों को दूसरों पर थोपता जाता है, थोपता ही जाता है, और जब दूसरा व्यक्ति हिलने की भी कोशिश करे तो थोपने वाले को लगता है कि उसकी कोई अहमियत नहीं है। “मैं तो इतना प्यार करता/करती हूँ, इतना ध्यान रखता/रखती हूँ, इतना सब कुछ करता/करती हूँ।“ मैंने यहां जानबूझ कर एक नकारात्मक शब्द ’थोपना’ का प्रयोग किया है ताकि मेरे सुधि पाठक यह समझ सकें कि अपनी मर्जी से किसी के लिए कुछ या बहुत कुछ कर देने का या मन में किसी के लिए बहुत कुछ करने का भाव होने के कई कारण हो सकते हैं।
जैसे कि- सामने वाले की स्थिति दयनीय है (शारीरिक या मानसिक या सामाजिक या आर्थिक रूप से दयनीय) या आपका खुद का असामान्य रूप से अतिसंवेदनशील होना इसका एक कारण हो सकता है। इसलिए किसी के लिए कुछ करना या करने का भाव मात्र होना प्यार नहीं कहा जा सकता। अगर हम अपने वजूद को मिटा देने की हद तक किसी के लिए जीते हैं, अपनी सीमाएं लांघ कर किसी के लिए कुछ करते हैं, तो यकीन मानिए आप यह सब करने में उस दूसरे इंसान से ज्यादा खुशी और संतोष का अनुभव करते हैं। इससे भी ज्यादा, कुछ करते हैं अपनी खुशी के दायरों में, हम दूसरे व्यक्ति की खुशी और सुकून के विषय में नहीं सोचते।
हम यह विश्लेषण नहीं कर पाते कि मुझे करने में जो खुशी और सुकून महसूस हो रहा है, क्या दूसरा व्यक्ति भी वैसा ही सहज महसूस कर पा रहा है। हम जान ही नहीं पाते कि कोई हमारी अच्छाइयों के बोझ के नीचे दबा हुआ महसूस कर रहा है या कोई इतनी ज्यादा देखभाल को अपने लिए बंधन मान रहा हो और उससे आजाद होने के लिए छटपटा रहा हो। या दूसरे इंसान के लिए करते-करते आप खुद ही दयनीय अवस्था में आ गए और आपके इस आत्मकेंद्रित भाव को दूसरा व्यक्ति घृणा की दृष्टि से देख रहा हो। तो खुद सोचिए यह क्या है- एकतरफा प्यार या हमारी खुद की आधी-अधूरी सोच? यहां संवेदनशील लोग यह मान कर अपने दिल की दुनिया में जीते हैं कि जब इतना दूसरे व्यक्ति के लिए इतना सब कर रहे हैं तो उसे तो खुश होना ही चाहिए। यहां यह समझ लेना महत्वपूर्ण है कि ऐसे संवेदनशील लोगों को भावुक मूर्ख कहा जाता है।
ऐसे लोग किसी भी रिश्ते के टूटने पर यह नहीं समझ पाते कि इतना प्यार करने के बावजूद दूसरे लोग उन्हें छोड़ क्यों जाते हैं? ऐसे साथियों से विनम्र आग्रह है कि दूसरों के लिए जीना छोड़ कर अपने लिए जीना शुरू कीजिए। खुद के लिए उदार बनिए, खुद को प्यार कीजिए। जब आप खुद से प्यार करना सीख जाएंगे तब आप भी मानेंगे कि हां, प्यार एकतरफा नहीं होता। प्रेम में तो सृष्टि प्रेममय हो जाती है। वहां उलझन, शिकायत नहीं, बल्कि पूर्णता और विस्तार का भाव होता है। प्रेम एकात्मक हो सकता है, एकतरफा नहीं।
डॉ. सुमन शर्मा अध्यापिका, दिल्ली सरकार
कानपुरl कानपुर के सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के दौरान, समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता अजय यादव…
पुखरायां। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत महिला…
पुखरायां: रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय, पुखरायां के खिलाड़ी छात्रों ने हाल ही में छत्रपति…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशानुसार, किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान और केंद्र…
सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करना जरूरी-प्रिंसिपल मिशन शक्ति…
पुखरायां।कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर झांसी राजमार्ग पर गौरा डांढा माँवर के…
This website uses cookies.