G-4NBN9P2G16
साहित्य जगत

प्यार एकतरफा नहीं होता

मेरी एक दोस्त ने कहा कि प्यार हमेशा एकतरफा होता है। एक हमेशा ज्यादा प्यार करता है और दूसरा कम। मेरा मानना थोड़ा अलग है। प्यार एक भाव है जिसमें दो लोग एक समय में एक ही आवृत्ति यानी फ्रीक्वेंसी में जुड़ जाते हैं।

मेरी एक दोस्त ने कहा कि प्यार हमेशा एकतरफा होता है। एक हमेशा ज्यादा प्यार करता है और दूसरा कम। मेरा मानना थोड़ा अलग है। प्यार एक भाव है जिसमें दो लोग एक समय में एक ही आवृत्ति यानी फ्रीक्वेंसी में जुड़ जाते हैं। दो लोगों के दिलों का यह जुड़ाव इतना गहन होता है कि बिना शब्दों और आवाज के यह एक-दूसरे के जीवन और मन की जरूरत और इच्छाओं को समझ लेते हैं। इससे भी ज्यादा, अपनी पूरी शक्ति और क्षमताओं के साथ उन जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश भी करते हैं और उन्हें पूरा भी करते हैं। जरूरी नहीं कि यह प्यार का भाव दो जीवित लोगों के बीच ही हो। यह कहीं सजीव और निर्जीव (किसी वस्तु, उद्देश्य या मूर्ति आदि) के बीच भी हो सकता है। मनुष्य और जानवर के बीच भी हो सकता है। बड़ा विस्तृत भाव है जिसे हम प्यार कहते हैं।

एकतरफा होती है सोच, एकतरफा होती है हमारी अपरिपक्व समझ, एकतरफा होती है दूसरे इंसान के सच को न समझ सकने की हमारी अक्षमता, एकतरफा होती है हमारी अपनी स्वार्थपूर्ति की भावना और इसी तरह के एकल भाव। हमें अपने आसपास ऐसे अनेकों उदाहरण देखने को मिल जाएंगे, जहां एक इंसान अपने मन के भावों को दूसरों पर थोपता जाता है, थोपता ही जाता है, और जब दूसरा व्यक्ति हिलने की भी कोशिश करे तो थोपने वाले को लगता है कि उसकी कोई अहमियत नहीं है। “मैं तो इतना प्यार करता/करती हूँ, इतना ध्यान रखता/रखती हूँ, इतना सब कुछ करता/करती हूँ।“ मैंने यहां जानबूझ कर एक नकारात्मक शब्द ’थोपना’ का प्रयोग किया है ताकि मेरे सुधि पाठक यह समझ सकें कि अपनी मर्जी से किसी के लिए कुछ या बहुत कुछ कर देने का या मन में किसी के लिए बहुत कुछ करने का भाव होने के कई कारण हो सकते हैं।

जैसे कि- सामने वाले की स्थिति दयनीय है (शारीरिक या मानसिक या सामाजिक या आर्थिक रूप से दयनीय) या आपका खुद का असामान्य रूप से अतिसंवेदनशील होना इसका एक कारण हो सकता है। इसलिए किसी के लिए कुछ करना या करने का भाव मात्र होना प्यार नहीं कहा जा सकता। अगर हम अपने वजूद को मिटा देने की हद तक किसी के लिए जीते हैं, अपनी सीमाएं लांघ कर किसी के लिए कुछ करते हैं, तो यकीन मानिए आप यह सब करने में उस दूसरे इंसान से ज्यादा खुशी और संतोष का अनुभव करते हैं। इससे भी ज्यादा, कुछ करते हैं अपनी खुशी के दायरों में, हम दूसरे व्यक्ति की खुशी और सुकून के विषय में नहीं सोचते।

हम यह विश्लेषण नहीं कर पाते कि मुझे करने में जो खुशी और सुकून महसूस हो रहा है, क्या दूसरा व्यक्ति भी वैसा ही सहज महसूस कर पा रहा है। हम जान ही नहीं पाते कि कोई हमारी अच्छाइयों के बोझ के नीचे दबा हुआ महसूस कर रहा है या कोई इतनी ज्यादा देखभाल को अपने लिए बंधन मान रहा हो और उससे आजाद होने के लिए छटपटा रहा हो। या दूसरे इंसान के लिए करते-करते आप खुद ही दयनीय अवस्था में आ गए और आपके इस आत्मकेंद्रित भाव को दूसरा व्यक्ति घृणा की दृष्टि से देख रहा हो। तो खुद सोचिए यह क्या है- एकतरफा प्यार या हमारी खुद की आधी-अधूरी सोच? यहां संवेदनशील लोग यह मान कर अपने दिल की दुनिया में जीते हैं कि जब इतना दूसरे व्यक्ति के लिए इतना सब कर रहे हैं तो उसे तो खुश होना ही चाहिए। यहां यह समझ लेना महत्वपूर्ण है कि ऐसे संवेदनशील लोगों को भावुक मूर्ख कहा जाता है।

ऐसे लोग किसी भी रिश्ते के टूटने पर यह नहीं समझ पाते कि इतना प्यार करने के बावजूद दूसरे लोग उन्हें छोड़ क्यों जाते हैं? ऐसे साथियों से विनम्र आग्रह है कि दूसरों के लिए जीना छोड़ कर अपने लिए जीना शुरू कीजिए। खुद के लिए उदार बनिए, खुद को प्यार कीजिए। जब आप खुद से प्यार करना सीख जाएंगे तब आप भी मानेंगे कि हां, प्यार एकतरफा नहीं होता। प्रेम में तो सृष्टि प्रेममय हो जाती है। वहां उलझन, शिकायत नहीं, बल्कि पूर्णता और विस्तार का भाव होता है। प्रेम एकात्मक हो सकता है, एकतरफा नहीं।

डॉ. सुमन शर्मा अध्यापिका, दिल्ली सरकार

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा पूजा को बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More

24 minutes ago

डीएम का आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, सात कर्मचारी नदारद

कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More

42 minutes ago

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

3 hours ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

3 hours ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

4 hours ago

This website uses cookies.