प्राइवेट स्कूल की तरह अब सरकारी स्कूलों में भी होगी पेरेंट्स मीटिंग
सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के निर्देशानुसार जिले में संचालित सभी सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह पेरेंट्स मीटिंग शुरू की गई है।

- प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में होगी अभिभावक-अध्यापक बैठक
कानपुर देहात,अमन यात्रा : सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के निर्देशानुसार जिले में संचालित सभी सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह पेरेंट्स मीटिंग शुरू की गई है। यह बैठक अगस्त के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी यह बैठक सुबह 10 बजे से अपराहन 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़े- फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी हथियाने वालों पर चलेगा सरकार का हंटर
मुख्य निम्न बिंदुओ पर होगा फोकस- शिक्षक एवं अभिभावकों की बैठक के दौरान बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी उनके माता-पिता को मुहैया कराई जाएगी। छात्र छात्राओं की विद्यालय में उपस्थिति पर चर्चा. छात्रों के परीक्षाफल एवं व्यवहार के बारे में चर्चा. बैठक में लर्निंग आउटकम एवं दीक्षा ऐप की जानकारी. विद्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी. छात्रों के चिकित्सीय परीक्षण की जानकारी. सरकार द्वारा बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी एवं उस पर चर्चा. विद्यालय को प्रदान की जा रही मूलभूत सुविधाओं की जानकारी. नैतिक मूल्यों एवं स्वच्छता को जीवन शैली में शुमार करने की सीख देने परजोर. अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच परस्पर समन्वय एवं संवाद स्थापित करने पर जोर. बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि पीटीएम के माध्यम से बच्चों को नई दिशा मिलेगी। बच्चों को अच्छा वातावरण मिलेगा। विभाग की ओर से आई गाइडलाइन के अनुसार पेरेंट्स मीटिंग आयोजित की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.