औरैया
प्रचंड गर्मी के साथ बढ़ीं अन्नदाताओं की दुश्वारियां, औरैया में गेहूं के खेत में लगी आग से 60 बीघा फसल जली
लेखपाल शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित किसानों में प्रमोद आदेश व उमेश चौबे पुत्रगण मोती लाल हैं। सतीश शुक्ल पुत्र गजानंद की छह बीघा व राम अवतार पुत्र शिव प्रसाद को तीन बीघा गेहूं की फसल का नुकसान पहुंचा है
