कानपुर देहात

प्रज्ञा साहित्य कला मंच के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न, कवियों ने सबको गुदगुदाया

पुखरायां कस्बे के क्रय विक्रय प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रज्ञा साहित्य कला मंच के तत्वाधान में मंगलवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सुनीत / ब्रजेन्द्र तिवारी , पुखरायां। पुखरायां कस्बे के क्रय विक्रय प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रज्ञा साहित्य कला मंच के तत्वाधान में मंगलवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हास्य कवियों ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कस्बे के क्रय विक्रय प्रांगण में मंगलवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम नियति समय पर शुरू हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विनोद कटियार,विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान,जिला पंचायत सदस्य संजय सचान,चेयरमैन प्रतिनिधि करुणाशंकर दिवाकर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवियत्री शिखा मिश्रा द्वारा मां सरस्वती वंदना मां शारदे भर दे, मैं तो शीश नमाने आई हूं। आशीषों से झोली भर दे मैं तो शीश नमाने आई हूं से किया गया। तत्पश्चात बाराबंकी से पधारे हास्य कवि प्रमोद पंकज ने बाबा गुरुमीत ने हनी को प्रीति की ऐसी घुट्टी पिलाई मजा आ गया,अक्कड़ बक्कड़ बंबे बोल,नब्बे डीजल सौ पेट्रोल, कोरोना,कोरोना आना नहीं मेरे देश में,प्रस्तुत कर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।

कानपुर की गीत,गजलकार शिखा मिश्रा ने मैं तेरे बिन नहीं कुछ भी तू ही पहचान मेरी है,मैं इज्जत हूं तेरे घर की तुझी से शान मेरी है।ये बातों से बातें बना जो रहे हो,जरा साफ कर दो छुपा क्या रहे हो की सुंदर प्रस्तुति पर श्रोताओं का मन मोह लिया। मुरैना मध्य प्रदेश के हास्य कवि अरविंद पोटा ने रो रो सूजीं अंखियां दोनों,चमड़ी सूखी गाल की,जिद पे अड़ी है पत्नी मेरी मांग करे मोबाइल की प्रस्तुति पर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। रामनगर बाराबंकी के कवि प्रमोद पंकज ने बिना मंडप के लोकाचार हो जाए तो क्या कहना,पब्जी खेलकर सीमा अगर आए तो क्या कहना। जगी चौखट सचिन के भाग्य जागे हैं,बिना मेहनत के लड़के चार हो जाएं तो क्या कहना रचना पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।

वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे अलीगढ़ के कवि शिवम कुमार आजाद ने मेरे देश के सरहदों का सिपाही उठा शीश दुश्मनों से ये कह रहा है, तुम्हारे वतन में लहू बह रहा है,हमारे लहू में वतन बह रहा है प्रस्तुति पर समा बांध दिया। फरीदाबाद हरियाणा के ओज कवि धर्मेश अविचल,ग्वालियर मध्य प्रदेश के गीतकार राजकिशोर राज,महोबा के हास्य कवि प्रदीप दिहुलिया, बुरहानपुर मध्य प्रदेश के हास्य कवि धुंवाधार शर्मा,स्थानीय कवि संजीव कुलश्रेष्ठ ने अपनी अपनी सुंदर प्रस्तुति पर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं।

कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों का बैच लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनूप सचान के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक राजेंद्र प्रसाद सचान ने की।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि अशोक सचान, समाजसेवी नीरज सचान, क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष श्रवण कुमार, समाजसेवी अनिल कुमार सचान, मुरारी लाल गोयल, पूर्व प्रधान बुद्ध सिंह यादव, समाजसेवी सतनाम सिंह,अशोक मिश्रा, सर्वेश गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर विनोद सचान, पूर्व शिक्षक आई के जी सचान, सभासद निर्भय यादव, संजय सचान,जितेंद्र सचान, महेश चंद्र गांधी, शिक्षा मित्र संघ जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह पाल,विपिन सचान,महेश चंद्र गांधी,लिंकन कटियार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Share
Published by
AMAN YATRA

Recent Posts

पीएम श्री विद्यालय रोशन मऊ में बाल मेला आयोजित

कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…

19 hours ago

कानपुर देहात बच्चों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए शिक्षकों को मिली जिम्मेदारी

अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…

19 hours ago

निशुल्क योगा क्लास लॉफिंग थेरेपी का आयोजन 18 से 30 नवंबर तक

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…

21 hours ago

शिवली में पुलिस ने दो युवकों को 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया

कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…

2 days ago

मूसानगर में केशव प्रसाद मौर्य का शानदार आगमन, मुसर्रत खान ने बिखेरा स्वागत का जादू

अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…

2 days ago

कानपुर देहात में अवैध तमंचा कारतूस समेत युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…

2 days ago

This website uses cookies.