कानपुर देहात: रनियां कस्बे स्थित भगवान परशुराम मंदिर परिसर में रविवार को एक विशाल खिचड़ी भोज और कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सदर विधायक और राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला तथा पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे, जहां उन्हें गर्मागर्म खिचड़ी खिलाई गई और ठंड से बचने के लिए 10,000 कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान, राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला ने खुद आगे बढ़कर कंबल वितरित किए और खिचड़ी का वितरण किया। सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल मिलने से उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा, “सर्दी के मौसम में गरीबों और असहायों को शीतलहर से बचाने के लिए इस कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हमारा उद्देश्य यह है कि कोई भी गरीब व्यक्ति सर्दी से परेशान न हो।”
पूर्व सांसद अनिल शुक्ला ने कहा, “हमारा प्रयास है कि हम ठंड में किसी भी जरूरतमंद को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करें।” कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें अंशु तिवारी, ऋषभ शुक्ला, महेश तिवारी, संजय पांडे, बाउवा पाण्डेय, शिवा पाण्डेय, भारत यादव, रामजी दुबे सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
इस अवसर पर बुजुर्गों और असहायों को कंबल मिलने से उनकी स्थिति में कुछ राहत मिली और नया साल इस तरह से शुरुआत हुआ। कार्यक्रम ने साबित कर दिया कि समाज के प्रति इस तरह की मदद लोगों को सर्दी के मौसम में सुकून देने का एक बेहतरीन प्रयास है।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जुरिया गांव…
कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…
कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
This website uses cookies.