उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु लगाए जाएं स्टालः जिलाधिकारी

जनता की समस्याओं का समाधान जनता के द्वार पर ही किया जाए, शासन के इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा जनपद के विभिन्न गांव में लगातार ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में आज अकबरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

अमन यात्रा, कानपुर देहात।   जनता की समस्याओं का समाधान जनता के द्वार पर ही किया जाए, शासन के इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा जनपद के विभिन्न गांव में लगातार ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में आज अकबरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणजनों की विभिन्न समस्याओं को सुना, जिसमें पेंशन, राशन, आवास, विद्युत, मनरेगा, पट्टा, पाइपलाइन लीकेज के कारण पानी की आपूर्ति न होना आदि से संबंधित समस्याएं प्रमुख रूप से जिलाधिकारी के सम्मुख ग्रामीणजनों द्वारा रखी गई। जिलाधिकारी ने समस्याओं के दृष्टिगत बताया कि पाइप लाइन लीकेज की समस्या जल्द दूर कर ली जाएगी तथा जिन गांव में पाइप से पानी नहीं पहुंच रहा है, वहां सरकार की योजना ‘हर घर जल‘ के तहत पाइप से पानी शीघ्र पहुंचेगा। पेंशन के संबंध में सचिव द्वारा बताया गया वर्तमान में ग्रामसभा बारा में 564 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, 238 को विधवा पेंशन तथा 84 लोगों को दिव्यांग पेंशन मिल रही है, इस पर जिलाधिकारी ने कहा जिनको भी पेंशन नहीं मिल रही है या पेंशन से संबंधित कोई शिकायत है, वह यहां पर पेंशन से संबंधित लगाए गए स्टॉल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

SUNIT AD
विज्ञापन

विद्युत की शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड व गांव में मिशन इंद्रधनुष के तहत आने वाले 7 अगस्त से होने वाले टीकाकरण के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक किया, इसी दौरान टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए उपस्थित ग्राम वासियों को शपथ भी दिलाई। इस मौके पर महिला इंस्पेक्टर द्वारा मिशन शक्ति के बारे में भी बताया गया और कहा गया किसी भी महिला से संबंधित समस्या के लिए कोतवाली अकबरपुर बने महिला हेल्प डेस्क से आप सीधे संपर्क कर सकते हैं, या घर बैठे भी महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090 पर भी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं तथा उन्होंने पैसों की धोखाधड़ी से बचने हेतु भी लोगों को जागरूक किया गया।

ये भी पढ़े-   गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल आयोजित

तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, समाज कल्याण, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग, पेंशन, प्रोबेशन आदि से संबंधित लगाये गये स्टॉलों का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि विभिन्न विभागों के स्टाल प्रत्येक ग्राम पंचायत में अवश्य लगायें जाए तथा आने वाली समस्याओं का गंभीरतापूर्वक लेकर उसका त्वरित निदान कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

photo 3 1 2

इस मौके पर डीसी मनरेगा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा अन्य संबंधित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी, तहसील स्तरीय अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading